बिहार: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में उतरे सुशील मोदी, कहा रोक कर दिखा दो

0
170

पटना: बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक बयान दिया है. बता दें कि बिहार के पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बिहार आगमन का विरोध किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वो धीरेंद्र शास्त्री का एयरपोर्ट पर घेराव करेंगे. इसपर आज सुशील मोदी ने कहा है कि जब भड़काऊ भाषण देने वाले ओवैसी को बिहार में आने की इजाजत है, जबकि संत धीरेंद्र शास्त्री का विरोध किया जा रहा है.

ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर धीरेंद्र शास्त्री को रोकने की कोशिश सरकार ने की तो इसका खामयाजा सरकार को चुकाना पड़ सकता है. साधु संतों के समर्थक नेता-राजनेता से अधिक होते हैं. ऐसे में आपको यह गलती नहीं करनी चाहिए.   

तेजप्रताप करेंगे विरोध

बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री पटना में कथा वाचन के लिए आने वाले हैं. ऐसे में बीते दिनों तेजप्रताप यादव ने इसका विरोध करते हुए कहा कि अगर वो बिहार में हिंदू मुस्लिम को लड़ाने आ रहे हैं तो मैं उनका विरोध करूंगा. बता दें कि बीते दिनों पटना में धीरेंद्र शास्त्री के ऊपर पटना में केस भी दर्ज किया गया था.