Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने छोड़ी कुर्सी, राजद के 3 विधायक NDA की तरफ

स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने छोड़ी कुर्सी, राजद के 3 विधायक NDA की तरफ

पटना। बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार आज विश्वास मत पेश करेंगे। इससे पहले सदन में बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव ने स्पीकर को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। वहीं राजद के तीन विधायक पाला बदलकर सत्ता पक्ष की तरफ आ गए हैं। संबंधित खबरें बिहार में चली तबादला एक्सप्रेस, 7 पुलिस अधीक्षकों को […]

Advertisement
  • February 12, 2024 7:56 am IST, Updated 2 years ago

पटना। बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार आज विश्वास मत पेश करेंगे। इससे पहले सदन में बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव ने स्पीकर को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। वहीं राजद के तीन विधायक पाला बदलकर सत्ता पक्ष की तरफ आ गए हैं।

राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर ने विधानसभा के सेन्ट्रल हॉल में अभिभाषण हुआ। राज्यपाल ने अपने 45 मिनट के भाषण में सरकार की उपलब्धियां गिनाई। वहीं अभिभाषण के दौरान तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगे। बिहार विधानसभा के बाहर हंगामा कर रहे राजद कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। राजद के तीन विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव सत्ता पक्ष के खेमे में बैठे हुए हैं।

जदयू के दो विधायक बीमा भारती और दिलीप राय विधानसभा मौजूद नहीं है। भाजपा के तीन विधायक मिश्री लाल यादव, भगीरथी देवी और रश्मि वर्मा भी सदन में नहीं पहुंची हैं। जदयू के विधायक डॉक्टर संजीव विधानसभा पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सीएम नीतीश कुमार से नाराजगी दूर हो गई है।


Advertisement