SP स्वीटी ने BPSC अभ्यर्थियों को लेकर दिया दंग रहने वाला बयान, मचा हाहाकार

पटना: पिछले कई दिनों से बिहार में BPSC अभ्यर्थियों की मांग को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। 70वीं बीपीएसी पीटी एग्जाम रद्द करने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन शुरू है। इस बीच पटना में अभ्यर्थियों के ऊपर नीतीश सरकार की पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। इस दौरान कई छात्र घायल हुुए, जिन्हें इलाज के […]

Advertisement
SP स्वीटी ने BPSC अभ्यर्थियों को लेकर दिया दंग रहने वाला बयान, मचा हाहाकार

Shivangi Shandilya

  • December 31, 2024 7:52 am IST, Updated 3 days ago

पटना: पिछले कई दिनों से बिहार में BPSC अभ्यर्थियों की मांग को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। 70वीं बीपीएसी पीटी एग्जाम रद्द करने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन शुरू है। इस बीच पटना में अभ्यर्थियों के ऊपर नीतीश सरकार की पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। इस दौरान कई छात्र घायल हुुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले को लेकर बिहार के सियासी गलियारों में वोट बैंक की रोटी सेंकी जा रही है। वहीं इस घटना पर पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत का आपत्तिजनक बयान सामने आया है।

कई राजनीतिक दलों की एंट्री

बता दें कि BPSC अभ्यर्थियों की धरना प्रदर्शन में कई राजनीतिक दलों और नेताओं का भी साथ देखने को मिला है। इस बीच जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की भी एंट्री देखने को मिली, रविवार को पटना स्थित गांधी मैदान में छात्रों का झुंड प्रदर्शन करने पहुंची, जहां पुलिस ने बल का प्रयोग किया और कड़कड़ाती ठंड में उनके ऊपर वाटर कैनन से पानी की बौछार की गई। इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।

वीडियो वायरल

पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक मीडिया एजेंसी से बात करती नजर आ रही हैं. वीडियो में उन्होंने दावा किया है कि अभ्यर्थियों पर कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ है. उनका कहना है कि जब अभ्यर्थी नहीं माने तो वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया.

Advertisement