पटना। नीतीश कुमार कुछ करने वाले हैं? ये सवाल कई दिनों से बिहार की सियासी गलियारों में फ़ैल रही है। दरअसल बिहार की सियासत में लगातार उठापटक देखने को मिल रही है। गुरुवार को अचानक लालू यादव और तेजस्वी यादव सीएम आवास नीतीश कुमार से मिलने पहुंच जाते हैं। इसके बाद बीजेपी विधायक दल की […]
पटना। नीतीश कुमार कुछ करने वाले हैं? ये सवाल कई दिनों से बिहार की सियासी गलियारों में फ़ैल रही है। दरअसल बिहार की सियासत में लगातार उठापटक देखने को मिल रही है। गुरुवार को अचानक लालू यादव और तेजस्वी यादव सीएम आवास नीतीश कुमार से मिलने पहुंच जाते हैं। इसके बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक होती है। इन सबके बीच जीतन राम मांझी 25 जनवरी तक अपने विधायकों को पटना में ही रहने को कहते हैं। अब नीतीश कुमार ने एक कदम उठाया है।
दरअसल नीतीश कुमार ने शनिवार को अपने संगठन में फेर बदल किया है। राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सूची जारी की गई है, जिसमें 22 लोगों का नाम शामिल हैं। इस लिस्ट से पांच सांसदों को पद से मुक्ति मिल गई है। नीतीश ने मंगनी लाल मंडल की जगह पर राज्यसभा सदस्य व जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है। मंगनी लाल मंडल अब जदयू अब जदयू के राष्ट्रीय महासचिव होंगे जबकि केसी त्यागी को जदयू का राजनीतिक सलाहकार व राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है।