BPSC अभ्यर्थियों को थोड़ी राहत, पप्पू यादव बोले सीएम नीतीश से बात करेंगे राज्यपाल

पटना: राजधानी पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी अभ्यर्थियों का धरना जारी है. उन पर अब तक कई बार लाठीचार्ज हो चुका है. 70वीं BPSC के लिए हुई प्रारंभिक परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों का कहना है कि इस परीक्षा में अनियमितता और गड़बड़ी हुई हैं. हालांकि आयोग की तरफ से सिर्फ पटना के ‘बापू परीक्षा केंद्र’ […]

Advertisement
BPSC अभ्यर्थियों को थोड़ी राहत, पप्पू यादव बोले सीएम नीतीश से बात करेंगे राज्यपाल

Shivangi Shandilya

  • December 30, 2024 7:49 am IST, Updated 3 days ago

पटना: राजधानी पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी अभ्यर्थियों का धरना जारी है. उन पर अब तक कई बार लाठीचार्ज हो चुका है. 70वीं BPSC के लिए हुई प्रारंभिक परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों का कहना है कि इस परीक्षा में अनियमितता और गड़बड़ी हुई हैं. हालांकि आयोग की तरफ से सिर्फ पटना के ‘बापू परीक्षा केंद्र’ की परीक्षा रद्द की गई है, लेकिन अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि पूरी परीक्षा रद्द की जाए.

पप्पू यादव बोले

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने छात्रों के प्रदर्शन को लेकर कहा कि राज्यपाल ने बीपीएससी अध्यक्ष से बात की है. राज्यपाल ने कहा कि वह डीएम-एसपी को भी बुलाएंगे और पता लगाएंगे कि उन्होंने किस आधार पर लाठी चलायी. बता दें कि सांसद पप्पू यादव ने बीपीएससी के मुद्दे को लेकर राज्यपाल से मुलाकात की है. पप्पू यादव ने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह पूरे मामले पर मुख्यमंत्री से बात करेंगे.

पटना में हाहाकार

पटना में रविवार को प्रदर्शन कर रहे हैं लाखों युवाओं पर बिहार सरकार की पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। इस दौरान अधिक संख्या में छात्रों के घायल होने की खबर सामने आई। इससे जुड़ी कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बावजूद भी पटना स्थित गर्दनीबाग में आज सोमवार से फिर से अभ्यर्थी धरना पर बैठे हुए हैं. उधर जो छात्र घायल हुए हैं उनका PMCH में इलाज चल रहा है. इस दौरान जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर और सांसद पप्पू यादव घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना है.

Advertisement