मंदिर में माथा टेक कर शांभवी ने किया पहला रोड शो, अशोक चौधरी बोले- रिकॉर्ड वोट से जीतेगी मेरी बेटी

0
82

पटना। समस्तीपुर से एनडीए उम्मीदवार शांभवी चौधरी ने गुरुवार को पहली बार रोड शो किया। समस्तीपुर के मुसरीघरारी पहुँचने पर जदयू, एलजेपी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने शांभवी का भव्य स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने समस्तीपुर कर्पूरी स्मारक स्थल तक रोड शो किया। इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ रही। शांभवी ने सड़क के दोनों तरफ खड़े लोगों से हाथ जोड़कर आशीर्वाद मांगा।

जीत का बनेगा रिकॉर्ड

नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने इस मौके पर कहा कि उनकी बेटी देश की सबसे कम उम्र की और सबसे अधिक वोट से जीतने का रिकॉर्ड कायम करेगी। शांभवी ने समस्तीपुर पहुंचने पर सबसे पहले बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। मौके पर अशोक चौधरी भी मौजूद रहे। शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर में पूर्जा-अर्चना करने के बाद शांभवी ने कहा कि उन्हें यहां आकर पता चला कि समस्तीपुर की जनता से कितना प्यार मिल रहा है।

कौन हैं शांभवी

मालूम हो कि बिहार सरकार में मंत्री व जदयू नेता अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी समस्तीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है। ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स से पढ़ाई की हैं। इसके अलावा उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी से Sociology में Phd कर रखी हैं। अभी वो पटना के ज्ञान निकेतन स्कूल में डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं।