बिहार में कड़कड़ाती ठंड, लोगों का बुरा हाल, जानें कब मिलेगी राहत

पटना: बिहार में अभी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है. राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से के अधिकांश जिलों में सुबह में बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है. वहीं, राज्य के दक्षिण, उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य भाग के अधिकांश जिलों में […]

Advertisement
बिहार में कड़कड़ाती ठंड, लोगों का बुरा हाल, जानें कब मिलेगी राहत

Shivangi Shandilya

  • January 5, 2025 10:31 am IST, Updated 2 days ago

पटना: बिहार में अभी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है. राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से के अधिकांश जिलों में सुबह में बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है. वहीं, राज्य के दक्षिण, उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य भाग के अधिकांश जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहेगा. अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में दो-चार डिग्री की गिरावट होगी.

आगामी दिनों का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बाद अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. वहीं, अगले दो दिनों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में दो-चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. उसके बाद फिर से न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। ठंड में घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है.

कई जिलों में घना कोहरा

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर भोजपुर, पटना, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, कैमूर, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, नवादा और बेगुसराय में घना कोहरा देखा गया है. जबकि अन्य सभी जिलों में घना से लेकर बहुत घना कोहरा छाया रहा.

इन जिलों का तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, छपरा का न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री, गया का 8.4, समस्तीपुर का 9.4, वैशाली का 9.7, बांका का 9.7 डिग्री रहा. 7.4, राजगीर 8.2, जीरादेई 9.5 डिग्री रहा, पूसा 8.5, अगवानपुर 9.5, भागलपुर का 8.7, दरभंगा का 8.6, मोतिहारी का 7.5, शेखपुरा का 9.6, जमुई का 8.9, बक्सर का 9.2, किशनगंज 9.0, अरवल 9.5, विक्रमगंज 9.5 डिग्री दर्ज किया गया है।

Advertisement