Samrat Choudhary : सम्राट चौधरी का बिहार सरकार पर बड़ा हमला, बोले इस बार नहीं खुलेगा लालू-नीतीश का खाता

पटना। देश के पांच राज्यों में से तीन में भारी बहुमत से सरकार बनाने के बाद बीजेपी काफी जोश में नजर आ रही है। ऐसे में लालू यादव और नीतीश कुमार की बिहार की राजनीति से विदाई करने के लिए बिहार भाजपा अब संकल्पित दिखाई दे रही है। जिसे लेकर बिहार की सियासत तेज हो […]

Advertisement
Samrat Choudhary : सम्राट चौधरी का बिहार सरकार पर बड़ा हमला, बोले इस बार नहीं खुलेगा लालू-नीतीश का खाता

Nidhi Kushwaha

  • December 6, 2023 12:15 pm IST, Updated 12 months ago

पटना। देश के पांच राज्यों में से तीन में भारी बहुमत से सरकार बनाने के बाद बीजेपी काफी जोश में नजर आ रही है। ऐसे में लालू यादव और नीतीश कुमार की बिहार की राजनीति से विदाई करने के लिए बिहार भाजपा अब संकल्पित दिखाई दे रही है। जिसे लेकर बिहार की सियासत तेज हो गई है। यही नहीं बीजेपी ने तो यहां तक दावा कर दिया है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन का खाता नहीं खुलेगा। इस संबंध में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने लालू-नीतीश को बिहार से विदा करने की पूरी तैयारी कर ली है।

पहले स्वस्थ हो जाएं नीतीश कुमार

सम्राट चौधरी ने कहा कि हम नीतीश कुमार के स्वस्थ होने की कामना करते हैं। वो पहले स्वस्थ हो जाएं , विरोधी से लड़ाई तो चलतह ही रहती है। सम्राट चौधरी ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार स्वस्थ होकर आएं बीजेपी उनसे लड़ने के लिए तैयार है। वहीं तीन राज्यों में कांग्रेस की हार के बाद अब नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग की जा रही है। इसपर सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को बीच-बीच में पीएम बनने का कीड़ा काटता रहता है, जिसमें कोई नई बात नहीं है। 2014 में भी वो प्रधानमंत्री बन रहे थे तो बिहार की जनता ने उन्हें दो सीट दिया था लेकिन इस बार नीतीश कुमार बिहार में खाता तो खोलकर दिखाएं।

एमपी विधानसभा चुनाव

इसके अलावा एमपी विधानसभा चुनाव में जेडीयू उम्मीदवारों की जमानत जब्त होने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि मध्य प्रदेश में जेडीयू के सभी उम्मीदवारों को जितने वोट मिले उतने तो गांव में मुखिया को मिलता है। नीतीश कुमार की राजनीतिक हैसियत यही है। जेडीयू बिहार में पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। सत्ता का लाभ जबतक लेना है ले लें। जनता ने लालू-नीतीश के दलों को राजनीति से दूर करने का मन बना लिया है।

बिहार में 70 और 30 की लड़ाई

सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग देश को जाति में बांटने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पीएम मोदी ने साफ तौर पर कह दिया है कि देश में सिर्फ चार जातियां हैं। पूरा बिहार जानता है कि लालू यादव आरक्षण के विरोधी हैं। उन्हें 15 साल तक मौका मिला लेकिन उन्होंने एक भी व्यक्ति को आरक्षण का लाभ नहीं दिया। बिहार में अगर कोई आरक्षण विरोधी पार्टी है तो वो है राजद। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में 70 और 30 की लड़ाई होगी। 30 में महागठबंधन होगा और 70 प्रतिशत में बीजेपी होगी।

Advertisement