एस सिद्धार्थ का शिक्षकों के लिए बड़ा फैसला, स्कूलों में अब सेल्फी मोड में लगानी होगी हाजिरी

पटना: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने ‘शिक्षा की बात, हर शनिवार’ कार्यक्रम में शिक्षकों और छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि विभाग छात्रों के कौशल प्रशिक्षण पर काम कर रहा है. इस महीने इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक और ITI स्कूलों को भी जोड़ा जाएगा। जिसके माध्यम से कक्षा 8वीं […]

Advertisement
एस सिद्धार्थ का शिक्षकों के लिए बड़ा फैसला, स्कूलों में अब सेल्फी मोड में लगानी होगी हाजिरी

Shivangi Shandilya

  • November 24, 2024 6:23 am IST, Updated 3 hours ago

पटना: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने ‘शिक्षा की बात, हर शनिवार’ कार्यक्रम में शिक्षकों और छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि विभाग छात्रों के कौशल प्रशिक्षण पर काम कर रहा है. इस महीने इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक और ITI स्कूलों को भी जोड़ा जाएगा। जिसके माध्यम से कक्षा 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को कौशल प्रशिक्षण मिलेगा। साथ ही 1 दिसंबर से शिक्षकों की गतिविधियों पर फोटो अटेंडेंस के जरिए नजर रखी जाएगी और जल्द ही विभाग की ओर से एक एसओपी बनाई जाएगी.

स्कूलों की दीवारों पर दिखेगा कुछ ऐसा

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सभी विद्यालयों में वॉल पेंटिंग का कार्य कराया जायेगा. इसको लेकर विभाग ने तैयारी कर ली है, जिसमें विभाग तय करेगा कि किस कक्षा में किस तरह की पेंटिंग करायी जायेगी. इसके अलावा स्कूल की दीवारों पर महापुरुषों के नारे भी लगाए जाएंगे। इस संबंध में सभी स्कूलों को पत्र भेजा जाएगा।

प्रधानाध्यापक को करना पड़ेगा ये काम

प्रधानाध्यापक को यह जानकारी ई-शिक्षा पर भी अपलोड करनी होगी। स्कूलों में शौचालयों की सफाई के लिए पैसा दिया जाता है, लेकिन कई जगहों से शिकायत मिलती है कि सफाई कर्मियों को नियमित राशि नहीं देने के कारण सफाई का काम ठीक से नहीं हो पाता है. विभाग जल्द ही यह सुनिश्चित करेगा.

स्कूल में टीचर्स गपशप न करें

एस सिद्धार्थ ने कहा कि स्कूल में गपशप करने और मोबाइल फोन देखने वाले शिक्षकों की संख्या कम है, लेकिन हम उनसे अपील करेंगे कि वे स्कूल में गपशप न करें. साथ ही 1 दिसंबर से शिक्षकों की आवाजाही पर फोटो के साथ उपस्थिति के जरिए नजर रखी जाएगी और जल्द ही विभाग एक एसओपी बनाएगा.

Advertisement