पटना: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने शिक्षा में गुणवत्ता को लेकर नियमों में कई बदलाव किये हैं और अच्छा काम करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत भी किया जाता है. विभाग के अपर मुख्य सचिव पी सिद्धार्थ हर माह बिहार के सभी स्कूलों से 40 शिक्षकों का चयन कर उन्हें प्रमाणपत्र देते हैं. इसी क्रम […]
पटना: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने शिक्षा में गुणवत्ता को लेकर नियमों में कई बदलाव किये हैं और अच्छा काम करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत भी किया जाता है. विभाग के अपर मुख्य सचिव पी सिद्धार्थ हर माह बिहार के सभी स्कूलों से 40 शिक्षकों का चयन कर उन्हें प्रमाणपत्र देते हैं. इसी क्रम में एस सिद्धार्थ ने बिहार के 40 शिक्षकों को अपनी कलम से प्रशस्ति पत्र दिया है, जो स्कूली छात्रों को पढ़ाने में अच्छा योगदान दे रहे हैं.
पूर्णिया जिले के कस्बा प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय जनक बाग कुल्ला खास के शिक्षक पूजा बोस, पूर्णिया जिले के डगरूआ प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय मोहम्मद बरसौनी के शिक्षक शाहीन अख्तर, समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कामोपुर के शिक्षक कुमार देवकांत सिंह,
वहीं समस्तीपुर जिले में ही विभूतिपुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय महिषी विभूतिपुर के शिक्षण साधना कुमारी, समस्तीपुर जिले में ही मोरवा प्रखंड के मध्य विद्यालय वाजितपुर करनैल की शिक्षिका ज्योति श्वेता, समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय ईमनसराय के शिक्षक मंगलेश कुमार, समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय प्रखंड स्थित कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय दलसिंहसराय के शिक्षक संतोष पाठक का नाम शामिल हैं.
इसके अलावे नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सुहागी किशनगंज के पवन कुमार, उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय हाथीओंधा मधेपुरा के विकास कुमार, गांधी उच्च विद्यालय राजपुर पूर्व मधेपुरा के राघव कुमार दास, मध्य विद्यालय लाल पट्टी मधेपुरा के अविनाश कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय मलमल मधुबनी के धर्मेंद्र कुमार, मध्य विद्यालय सादोव मुंगेर के डौली कुमारी समेत 40 शिक्षक हैं.