पटना: सीतामढ़ी में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है शुक्रवार को जिला मुख्यालय के डुमरा से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित बंधन बैंक को बदमाशों ने लूट लिया। इस घटना में 10 लाख रुपये की लूट की बात कही जा रही है। लूट के बाद बदमाश हाथ में हथियार लहराते […]
पटना: सीतामढ़ी में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है शुक्रवार को जिला मुख्यालय के डुमरा से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित बंधन बैंक को बदमाशों ने लूट लिया। इस घटना में 10 लाख रुपये की लूट की बात कही जा रही है। लूट के बाद बदमाश हाथ में हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और इस मामले की छानबीन में जुट गई। वहीं सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार तिवारी घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. पुलिस लूट की जांच में जुट गई है. सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार तिवारी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया
4 से 5 लूटेरों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम
घटना के बाद पुलिस बदमाशों को ढूंढने की कोशिश में जुट गई है. पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस खंगाल रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार बैंक से करीब 10 लाख रुपए लूट हुई है. बताया जा रहा है कि 4 से 5 की संख्या में आए लूटेरों ने हथियार के बल पर इस घटना को अंजाम दिया है. बता दें कि यह घटना मुख्यालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर की गई है.
एसपी ने कहा जल्द बदमाशों की होगी गिरफ्तारी
मिल रही जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने बैंक में घुस कर कर्मचारियों को बंधक बना लिया उसके बाद फिर लूट की घटना को अंजाम दिया। वहीं काउंटर में रखे तकरीबन 10 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. इस घटना को लेकर एसपी मनोज कुमार तिवारी ने दावा किया है कि जो भी बदमाश इस मामले में शामिल हैं उसको बक्शा नहीं जाएगा. सभी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस मामले के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।