BPSC प्रोटेस्ट में सियासी दलों की बयानबाजी, आज प्रदर्शन के बीच PK को लेकर भड़क उठे फिर पप्पू यादव, बोले ‘भरपेट खाकर बैठ गए…

पटना: पिछले कई दिनों से बिहार में 70वीं BPSC एग्जाम को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन जारी है। इस प्रदर्शन में राजनेताओं की भी एंट्री वोट बैंक पर कब्ज़ा करने के लिए हो चुकी है। इस दौरान आज शुक्रवार को पटना समेत कई जिलों में छात्रों के सपोर्ट में कई […]

Advertisement
BPSC प्रोटेस्ट में सियासी दलों की बयानबाजी, आज प्रदर्शन के बीच PK को लेकर भड़क उठे फिर पप्पू यादव, बोले ‘भरपेट खाकर बैठ गए…

Shivangi Shandilya

  • January 3, 2025 8:02 am IST, Updated 2 days ago

पटना: पिछले कई दिनों से बिहार में 70वीं BPSC एग्जाम को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन जारी है। इस प्रदर्शन में राजनेताओं की भी एंट्री वोट बैंक पर कब्ज़ा करने के लिए हो चुकी है। इस दौरान आज शुक्रवार को पटना समेत कई जिलों में छात्रों के सपोर्ट में कई राजनेताओं ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस बीच जनसुराज के शुत्रधार PK दो दिनों से आमरण अनशन पर हैं तो पूर्णिया सांसद पप्पू यादव आज सुबह से ही रेलवे ट्रैक समेत सड़कों पर धरना दिए हुए हैं। इस दौरान पप्पू यादव ने PK पर जमकर निशाना साधा है।

PK को बताया बीजेपी का आदमी

मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने PK का नाम लेते हुए अभद्र टिप्पणी कर दी. उन्होंने PK को नटवरलाल, दलाल और देश में सबसे बड़ा रैकेट चलाने वाला तक कह दिया। उन्होंने आगे बताया कि PK को भाजपा की तरफ से फंडिंग मिल रही है।

आमरण अनशन पर खड़े किए कई सवाल

बता दें कि इतना ही नहीं पप्पू यादव ने PK को लेकर आगे खूब बयानबाजी की है. उन्होंने प्रशांत किशोर के आमरण अनशन को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए। पप्पू यादव ने कहा कि क्या 6 बजे कोई भूख हड़ताल होता है? पूरे दिन भर पेट खाकर आप बैठ गए। आपको पता है कि वहां से प्रशासन उठा देगा तो वही बैठ गए. आप गर्दनीबाग क्यों नहीं जा रहे? पेट में दर्द हो रहा है? उनको कहा जाए कि छात्रों के सिर पर हाथ रखकर बोले. ये BPSC प्रोटेस्ट को भटकाने का काम रहे हैं. मौजूदा सरकार और बीजेपी से मिले हुए हैं.

Advertisement