Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Republic Day 2025: कल पटना गांधी मैदान पहुंचने के लिए इन रास्तों का करें चयन, देखें क्या है ट्रैफिक प्लान

Republic Day 2025: कल पटना गांधी मैदान पहुंचने के लिए इन रास्तों का करें चयन, देखें क्या है ट्रैफिक प्लान

पटना: कल गणतंत्र दिवस है। इसको देखते हुए बिहार पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है. सुबह 9 बजे राज्यपाल द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री गांधी मैदान के पश्चिमी गेट नंबर 01 से समारोह में प्रवेश करेंगे. इसके अलावा अन्य विशिष्ट अतिथियों का […]

Advertisement
  • January 25, 2025 11:18 am IST, Updated 3 months ago

पटना: कल गणतंत्र दिवस है। इसको देखते हुए बिहार पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है. सुबह 9 बजे राज्यपाल द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री गांधी मैदान के पश्चिमी गेट नंबर 01 से समारोह में प्रवेश करेंगे. इसके अलावा अन्य विशिष्ट अतिथियों का प्रवेश गांधी मैदान गेट नंबर 10 से होगा और ड्राइवर अपने वाहन गेट नंबर 10 के बाएं और दाएं पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे.

मीडियाकर्मी के लिए एडवाइजरी

मीडियाकर्मी रिजर्व बैंक/जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आवास के सामने गांधी मैदान के गेट नंबर 09 से प्रवेश करेंगे और उसके पास अपने वाहन पार्क करेंगे. इसके अलावा महिलाओं की एंट्री गेट नंबर 12 और 13 से होगी. स्टूडेंट्स को गेट नंबर 02/03/04 से प्रवेश की इजाजत होगी. जबकि आम नागरिकों को गांधी मैदान के गेट नंबर 06 और 07 से प्रवेश की अनुमति होगी. दोपहिया वाहनों की पार्किंग गांधी मैदान के बाहर उद्योग भवन के सामने सड़क किनारे पार्किंग में की जायेगी.

इन रास्तों पर जानें से बचें

गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति तक गांधी मैदान के आसपास के मार्गों में बदलाव किया गया है. फ्रेजर रोड, डाकबंगला चौराहा से गांधी मैदान की ओर वाहनों के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड तक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. इसके अलावा कोतवाली थाने से पुलिस लाइन (बुद्ध मार्ग में) पूर्व की ओर जाने वाली सभी सड़कें कार्यक्रम समाप्ति तक आम यातायात के लिए बंद रहेंगी. भोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग-बुद्ध मार्ग होते हुए पुलिस लाइन तिराहा तक पहुंच सकेंगे.

पटना स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियां

पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाले ऑटो ई-रिक्शा पटना जंक्शन डाकबंगला चौराहे पर दाएं मुड़ेंगे, वहां से न्यू डाकबंगला रोड-भट्टाचार्य पर दाएं मुड़ेंगे, वहां से एग्जीबिशन रोड पर बाएं मुड़कर बिग बाजार से साउथ कटिंग तक जाएंगे और वहां से जाएंगे। भट्टाचार्य मोड़-सीडीए बिल्डिंग-गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन तक जाएंगे। इंजीनियरिंग कॉलेज से चलने वाली सिटी बस सर्विस/सिटी राइड सर्विस की बसें गांधी चौराहा-मछुआटोली-दरियापुर तिराहा से नाला रोड-पीरमुहानी-सीडीए-गोलंबर-गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन तक जायेंगी और उसी रास्ते से वापस आयेंगी.


Advertisement