Raksha Bandhan 2024: ‘हैप्पी रक्षाबंधन मेरे प्यारे भाई’…सुशांत सिंह राजपूत को याद कर बहन श्वेता ने डाला पोस्ट

पटना : आज देशभर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है . पूरा देश भाई-बहन के रिश्ते का जश्न मनाते हुए इस त्योहार को मना रहा है. बॉलीवुड सितारे भी अपने भाइयों को राखी बांध रहे हैं. रक्षाबंधन के मौके पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन […]

Advertisement
Raksha Bandhan 2024: ‘हैप्पी रक्षाबंधन मेरे प्यारे भाई’…सुशांत सिंह राजपूत को याद कर बहन श्वेता ने डाला पोस्ट

Shivangi Shandilya

  • August 19, 2024 7:42 am IST, Updated 3 months ago

पटना : आज देशभर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है . पूरा देश भाई-बहन के रिश्ते का जश्न मनाते हुए इस त्योहार को मना रहा है. बॉलीवुड सितारे भी अपने भाइयों को राखी बांध रहे हैं. रक्षाबंधन के मौके पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन अपने भाई को याद कर रही हैं। एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक दिल छू लेने वाली पोस्ट के जरिए उन्हें राखी त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं.

पुराना वीडियो शेयर कर लिखी हैप्पी रक्षाबंधन मेरे प्यारे भाई

श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर सुशांत सिंह राजपूत का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘हैप्पी रक्षाबंधन मेरे प्यारे भाई, आप न केवल एक महान कलाकार थे, बल्कि शुरुआत में आप एक महान इंसान भी थे। देखो तुमने कितने दिलों को इतने प्यार से भर दिया है। मैं भी ऐसा ही करना चाहती हूं और दुनिया में प्यार और खुशियां फैलाने के आपके कदम पर चलना चाहती हूं।’

https://www.instagram.com/reel/C-1P27sMkBo/?utm_source=ig_web_copy_link

‘हमेशा खुश और सुरक्षित रहोगे’

यही पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए श्वेता ने लिखा- ‘हैप्पी रक्षाबंधन मेरे प्यारे भाई, मुझे उम्मीद है कि तुम ऊपरी दुनिया में भगवान के पास हमेशा खुश और सुरक्षित रहोगे।’

एक्टर की मौत हत्या या आत्महत्या में उलझी

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून, 2020 को महज 34 साल की उम्र में निधन हो गया था। वह मुंबई में अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि एक्टर ने आत्महत्या की थी. उनकी मौत फांसी के कारण दम घुटने से हुई थी. अभी तक एक्टर की मौत पर फैंस का कहना है कि उनकी मौत हत्या की वजह से हुई।

Advertisement