Prashant Kishor: CM नीतीश की विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर प्रशांत किशोर ने उठाए सवाल

पटना। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र से बिहार को स्पेशल राज्य के दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। दरअसल, रविवार को पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक हुई थी। जिसमें सीएम नीतीश ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने ये मुद्दा उठाया था। अब उनके इसी मुद्दे को लेकर जन […]

Advertisement
Prashant Kishor: CM नीतीश की विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर प्रशांत किशोर ने उठाए सवाल

Nidhi Kushwaha

  • December 12, 2023 5:32 am IST, Updated 12 months ago

पटना। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र से बिहार को स्पेशल राज्य के दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। दरअसल, रविवार को पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक हुई थी। जिसमें सीएम नीतीश ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने ये मुद्दा उठाया था। अब उनके इसी मुद्दे को लेकर जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सोमवार को नीतीश कुमार पर तंज कसा।

प्रशांत किशोर का सीएम नीतीश पर तंज

दरअसल, बिहार को लेकर स्पेशल दर्जे की मांग करने पर प्रशांत किशोर ने कहा कि जब नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी के साथ थे तो एक बार गलती से भी उनके मुंह से विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की बात नहीं निकली, तब संसद में खड़े होकर जेडीयू के नेता नरेंद्र मोदी को महामानव बता रहे थे। पर जैसे ही महागठबंधन में आए वैसे ही नीतीश कुमार की अंतरात्मा परिवर्तित हो गई और उनको विशेष राज्य का दर्जा दिखने लगा। चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि अगर फिर से बीजेपी में चले गए तो कहेंगे कि अरे भाई! छोड़िए न विशेष राज्य का दर्जा कोई मुद्दा है? किसी को कुछ समझ आता है? अगर आपको ही सब समझ में आता है तो आप ही सुधार दीजिए।

नीतीश कुमार की उम्र हो गई है

इतना ही नहीं जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस आदमी को कुछ भी समझ नहीं आता है उसको पूरी दुनिया मूर्ख दिखती है। इसलिए नीतीश कुमार को सब लोग मूर्ख दिखते हैं, क्योंकि उनकी अपनी समझ नहीं रह गई है। अब नीतीश कुमार की उम्र हो गई है, 75 साल से ज्यादा की उनकी आयु हो गई है। नीतीश कुमार क्या बोलते हैं, उनको खुद नहीं मालूम है। उन्होंने विधानसभा में खड़े होकर जो वक्तव्य दिया उसके बाद पूरे देश में हंसी के पात्र बन गए। उनकी राजनीतिक जमीन खिसक गई है। उनको ये तो समझ है, इसलिए उलूल-जुलूल बोलते रहते हैं।

Advertisement