Pragati Yatra: सीएम नीतीश ने मुजफ्फरपुर को दी 500 करोड़ की सौगात, बोले किसी भी परिस्थिति में जहां है वहीं रहेंगे

पटना: पिछले कई दिनों से प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर हैं। इस दौरान आज रविवार को वो मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं. यहां वह जिले के लोगों को 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर यह साफ कर दिया कि वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में ही रहेंगे। […]

Advertisement
Pragati Yatra: सीएम नीतीश ने मुजफ्फरपुर को दी 500 करोड़ की सौगात, बोले किसी भी परिस्थिति में जहां है वहीं रहेंगे

Shivangi Shandilya

  • January 5, 2025 10:08 am IST, Updated 2 days ago

पटना: पिछले कई दिनों से प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर हैं। इस दौरान आज रविवार को वो मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं. यहां वह जिले के लोगों को 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर यह साफ कर दिया कि वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में ही रहेंगे।

राजद पर बोले हमला

इतना ही नहीं उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ऑफर का भी मैसेज के जरिए जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हम दो बार गलती से उनके साथ गए थे लेकिन अब हम उन्हें छोड़कर यहां आ गए हैं. अब वह अपने पुराने दोस्तों के साथ हैं. उन्होंने बिहार के लिए कुछ नहीं किया. उनके राज में महिलाओं के लिए भी कोई काम नहीं किया गया. 2005 के बाद हमारी सरकार ने बहुत काम किया है. सबके विकास के लिए काम किया गया है. हमने हिंदू-मुस्लिम, अगड़ा-पिछड़ा, दलित-महादलित समेत सभी वर्गों के लिए काम किया है।

लालू-राबड़ी राज पर क्या बोले सीएम?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे लालू-राबड़ी सरकार की याद दिलाते हुए कहा कि पहले महिलाओं की स्थिति क्या थी? जब हमारी सरकार काम कर रही है तो आज महिलाएं की स्थिति कितनी अच्छी हो गयी हैं? ये तो हर कोई देख रहा है. जब हम जीविका योजना को लेकर आये तो इसे पूरे देश में लागू किया गया। आज जीविका दीदी सबसे ज्यादा खुश हैं. उनको आगे बढ़ाने के लिए बहुत काम किया गया है.

मुजफ्फरपुर में बोले सीएम नीतीश

सीएम नीतीश ने आगे कहा हम घूम रहे हैं आगे और भी बेहतर काम होगा। अगर इन लोगों को किसी चीज की जरूरत होती है तो सरकार की ओर से उन्हें सहायता मुहैया करायी जाती है. हम इन लोगों को आगे बढ़ाने के लिए शुरू से काम कर रहे हैं।’ बता दें कि ये सारी बातें सीएम नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में प्रगति यात्रा के दौरान कहीं. आज उन्होंने मुजफ्फरपुर की जनता को 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं की सौगात दी.

Advertisement