Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • वुमेन्स डे पर पीएम मोदी का बड़ा कार्यक्रम, लखपति दीदी सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

वुमेन्स डे पर पीएम मोदी का बड़ा कार्यक्रम, लखपति दीदी सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात के नवसारी जाएंगे। जहां वे वानसी बोरसी गांव में लखपति दीदी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। पीएम के इस मेगा इवेंट की खास बात ये है कि महिला दिवस के मौके पर केवल महिला पुलिसकर्मियों का सिक्योरिटी कवर तैनात किया जाएगा। देश में ऐसा […]

Advertisement
PM Modi congratulated on Women's Day
  • March 8, 2025 6:29 am IST, Updated 3 days ago

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात के नवसारी जाएंगे। जहां वे वानसी बोरसी गांव में लखपति दीदी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। पीएम के इस मेगा इवेंट की खास बात ये है कि महिला दिवस के मौके पर केवल महिला पुलिसकर्मियों का सिक्योरिटी कवर तैनात किया जाएगा। देश में ऐसा पहली बार होगा।

पीएम मोदी ने दी वुमेन्स डे की बधाई

इवेंट में 2,165 कांस्टेबल, 19 डीएसपी, 187 इंस्पेक्टर, 61 सब-इंस्पेक्टर, 1 आईजी और 1 एडीजी पीएम के हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल का सिक्योरिटी का जिम्मेदारी संभालेंगी। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर वुमेन्स डे पर पोस्ट कर महिलाओं को बधाई दी हैं। पीएम मोदी ने लिखा कि महिला दिवस पर अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं। हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लि काम किया है। आज जैसा कि वादा किया था कि मेरे सोशल मीडिया अकाउंट को उन महिलाओं को सौंपा जाएगा, जो अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं।

यह अचीवर्स संभालेंगी अकाउंट

यह पहली बार नहीं है जब महिला अचीवर्स पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट को संभालेंगी। इस बार पीएम मोदी जी का जो सोशल मीडिया अकाउंट संभालेंगी उनके नाम हैं, आर वैशाली जो कि चेस प्लेयर हैं। एलिना मिश्रा जो पेशे से न्यूक्लियर साइंटिस्ट हैं, स्पेस्ट साइंटिस्ट शिल्पी सोनी, समर्थयम की सीईओ अंजली, उद्यमी महिला अनीता देवी और फ्रंटियर मार्केट की अजैता शाह हैंय़ साल 2020 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट को 7 महिला अचीवर्स संभाला था।

5 लखपति दीदियों को मिलेंगे प्रमाण पत्र

वानसी बोरसी में होने वाले लखपति दीदी सम्मेलन में नवसारी, डांद और वलसाड जिले की डेञ लाख महिलाएं हिस्सा लेंगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 लाभार्थियों से मुलाकात करेंगे। 5 लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे। इस योजना के तहत गुजरात के विकास को प्रदर्शित करने वाली एक शॉर्ट मूवी भी प्रदर्शित की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान पीएम अंत्योदय परिवार की महिलाओं में आर्थिक निर्भरता को प्रोत्साहि तकरने के लिए जी सफल पहना का आरंभ करेंगे।

Tags

womens day

Advertisement