पटना/नवादा। आज पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के नवादा जिले में चुनावी रैली (PM Modi Bihar Rally) को संबोधित किया। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर से विकास को चुनावी मुद्दा बताया। इसके अलावा उन्होंने भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की। पीएम […]
पटना/नवादा। आज पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के नवादा जिले में चुनावी रैली (PM Modi Bihar Rally) को संबोधित किया। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर से विकास को चुनावी मुद्दा बताया। इसके अलावा उन्होंने भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की। पीएम ने कहा कि मगध की इस धरती में चंद्रगुप्त मौर्य का शौर्य है। ये क्षेत्र बिहार के पहले सीएम बिहार केसरी श्री कृष्ण बाबू की जन्मभूमि है। ये जेपी की भी कर्मभूमि है। मैं इन सभी को आदर पूर्वक नमन करता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि नवादा ने हमेशा बीजेपी और एनडीए को अपना भरपूर प्यार-आशीर्वाद दिया। नवादा के साथ पूरे बिहार में एनडीए का परचम लहराने जा रहा है। 10 साल में देश ने नई विकास की गाथा लिखी है और उंचाइयों को छुआ है। आज पूरा देश कह रहा फिर एक बार मोदी सरकार। पूरा बिहार कह रहा फिर एक बार मोदी सरकार। मैंने लाल किला से कहा था यही समय है, सही समय है। 2024 का ये चुनाव बहुत अहम हो गया है। बीते 10 साल में बिहार के लोगों ने देशहित में लिए गए निर्णय देखे हैं। आज भारत में आधुनिक काम हो रहे हैं और आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है।
पीएम मोदी ने नवादा की जनता को संबोधित(PM Modi Bihar Rally) करते हुए ये भी कहा कि विकास और काम तो होते रहते हैं, मैं आप लोगों से मिलने आता हूं। मोदी मौज करने के लिए नहीं पैदा हुआ है, मोदी मेहनत करने के लिए जन्मा है वो भी 140 करोड़ देशवासियों के लिए। मैंने अभी बहुत काम किया ऐसा लोग कहते हैं लेकिन मोदी कहता है कि ये तो अभी ट्रेलर है। अभी रनवे पर हैं नई उंचाइयों को पार करना हैं। हमें देश और बिहार को नई उंचाई पर ले जाना है। बिहार के लोगों ने जंगलराज देखा है। नीतीश और सुशील मोदी के अथक प्रयास से बिहार जंगलराज से आगे निकला है। आज देश की हर बहनों के पास मोदी की गारंटी है, बिहार में करीब सवा करोड़ उज्जवला मोदी की गारंटी हैं और बिहार के साढे़ 8 करोड़ लोगों को मिल रहा राशन मोदी की गारंटी है।
प्रधानमंत्री ने कहा, तीसरे कार्यकाल में और गारंटी आनी बाकी है। गांव की दीदियों को लखपति बनाएंगे। मोदी की गारंटी इंडी गठबंधन और राजद को परेशान कर रही है। इंडी के एक बड़े नेता ने कहा कि आपको जो गारंटी देता है उस पर बैन लगना चाहिए। क्या मोदी का गारंटी देना ही गैर कानूनी है? क्या गारंटी देना गैर कानूनी है, क्या मेरा 24 घंटे काम करना गुनाह है? उन्होंने कहा, मोदी गारंटी इसलिए देता है क्योंकि उसके पास गारंटी पूरी करने का माद्दा है, मोदी की नीयत साफ है। मोदी इसलिए गारंटी देता है क्योंकि वो गारंटी पूरी करने के लिए जी तोड़ मेहनत करता है।
पीएम मोदी ने आगे कहा, मैंने तीन तलाक खत्म करने की गारंटी दी थी, उसे खत्म कर दिया। मोदी ने भारत को आंख दिखाने वालों को सबक सिखाने की गारंटी दी थी, अब वो आंटे के लिए भटक रहे हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव नजदीक है, इससे पहले सभी राजनीतिक दल अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। ऐसे में बिहार में पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को दूसरी बार बिहार पहुंचे(PM Modi Bihar Rally), जहां उन्होंने नवादा की जनता को संबोधित किया। इसके साथ ही बिना विपक्ष का नाम लिए उन्होंने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला।