Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Patna Traffic Advisory: कार्तिक पूर्णिमा पर आज पटना के ट्रैफिक रुट में बदलाव

Patna Traffic Advisory: कार्तिक पूर्णिमा पर आज पटना के ट्रैफिक रुट में बदलाव

पटना। बिहार में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर राजधानी पटना के ट्रैफिक रूट में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। दरअसल, सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा नहान को लेकर होने वाली भीड़ के मद्देनजर यातायात विभाग की तरफ से निर्णय लिया गया। ऐसे में अगर आज आप घर से आपको अपनी गाड़ी के […]

Advertisement
Change in traffic route of Patna today on Kartik Purnima.
  • November 27, 2023 6:21 am IST, Updated 1 year ago

पटना। बिहार में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर राजधानी पटना के ट्रैफिक रूट में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। दरअसल, सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा नहान को लेकर होने वाली भीड़ के मद्देनजर यातायात विभाग की तरफ से निर्णय लिया गया। ऐसे में अगर आज आप घर से आपको अपनी गाड़ी के साथ बाहर निकलना है तो आज के निर्धारित रूट को जरूर जान लें।

जानें आज कैसा रहेगा शहर का ट्रैफिक रूट?

  • आज कारगिल चौक से पूरब गायघाट तक किसी भी वाहन का परिचालन नहीं होगा।
  • अशोक राजपथ में कारगिल चौक से गायघाट पुल के नीचे तक के सभी एंट्री प्वाइंट बंद किए गए हैं। इस दौरान सिर्फ खजांची रोड से पटना कॉलेज/साइंस कॉलेज, परिसर में श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग की सुविधा होगी।
  • आज कारगिल चौक से पश्चिम शाहपुर तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन किया जा सकेगा।
  • वहीं गायघाट की ओर-जाने वाले वाहन, पुरानी बाईपास अथवा न्यू बाईपास से सीधे धनुकी मोड़, शीतला माता मंदिर अथवा बिस्कोमान गोलंबर से गायघाट की ओर चले जाएंगे और नजदीक के निर्धारित पार्किंग स्थल में गाड़ी पार्क करेंगे।
  • आज गायघाट पुल के नीचे से परिचालित होने वाले टेंपो एवं अन्य व्यावसायिक वाहन गायघाट पुल के नीचे तक टेंपो एवं अन्य व्यावसायिक वाहनों के आने पर रोक है। ऐसे में अगमकुआं आरओबी से गायघाट तक आने वाले व्यावसायिक वाहन एनएमसीएच तक आएंगे और धनुकी मोड़ बिस्कोमान गोलंबर से गायघाट आने वाले व्यावसायिक वाहन डंका ईमली चौक तक जा सकेंगे। इसी तरह गायघाट पुल के नीचे से परिचालन होने वाले टेंपो एवं व्यावसायिक वाहन अगमकुआं आरओबी के नीचे से बिस्कोमान गोलंबर से धनुकी मोड़ से पुरानी बाईपास होते हुए गांधी मैदान एवं अन्य जगहों पर जाएंगे।
  • गांधी मैदान की ओर से गायघाट और अशोक राजपथ में जाने वाले वाहन, एक्जीविशन रोड होते हुए राजेंद्र नगर पुल, वहां से बहादुरपुर गुमटी होते हुए बाईपास, अगमकुआं से बाईपास थाना तक जा सकेंगे।
  • दीघा अशोक राजपथ से जेपी सेतु आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को पाटली पथ उत्तरी छोर के पास से यू-टर्न कराकर पाटली पथ पर पार्क कराया जाएगा।
  • पाटीपुल घाट, दीघा घाट, शिवा घाट और मीनार घाट (दीघा) पर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन संबंधित घाट के निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे और यहीं से श्रद्धालु पैदल उक्त घाटों की तरफ जाएंगे। इन घाटों पर वाहनों का प्रवेश और निकास जेपी सेतु के एप्रोच पथ से रूपसपुर नहर रोड से होगा।
  • जेपी सेतु पूर्वी घाट पर जाने वाले वाहन जेपी सेतु रेलवे ब्रिज के पूरब बने रास्ते से नीचे उतरकर रेलवे ब्रिज के पूरब खाल जगह में अपना वाहन पार्क करेंगे।
  • इसके अलावा गेट नं0-93, 92, 88 एवं 83 घाट की तरफ जाने वाले वाहन अशोक राजपथ से सीधे प्रवेश कर गंगा पथ के अंडर पास से जा सकते हैं और इन वाहनों की पार्किंग गंगापथ के उत्तर चिह्नित स्थानों पर होगी।
  • कुर्जी घाट की तरफ जाने वाले वाहन कुर्जी मोड़ से अंदर प्रवेश कर जेपी गंगा पथ के अंडरपास से जेपी गंगा पथ के उत्तर निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क किए जाएंगे।
  • वहीं पहलवान घाट और बांस घाट की तरफ जाने वाले वाहन अशोक राजपथ से उत्तर गंगा पथ अंडरपास से बने रास्ते से सीधे घाट की ओर पार्किंग स्थल तक जाएंगे एवं रास्ते के दाहिने एवं बाएं निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहन पार्क करेंगे।
  • कलेक्ट्रेट घाट और महेन्द्र घाट की तरफ जाने वाले वाहन आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ मोड़ से अंडरपास से उत्तर दाहिने (पूरब) मुड़कर जेपी गंगापथ के नीचे से होते हुए घाट के निकट रास्ते के पश्चिम निर्धारित पार्किंग स्थल में गाड़ी पार्क करेंगे। इसके अलावा वह गांधी मैदान के अंदर वाहन पार्क कर पैदल घाट तक जा सकेंगे।
  • इसके अलावा पटना कॉलेज- बारी पथ से अशोक राजपथ में जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन केवल खजांची रोड से अशोक राजपथ में जाएंगे एवं वाहन को पटना कॉलेज मैदान में पार्क कर वहीं से पैदल घाट तक जा सकेंगे।
  • साइंस कॉलेज एनी बेसेंट रोड, रमना रोड, कुनकुन सिंह लेन से आने वाले सभी वाहन साइंस कॉलेज में पार्क किए जाएंगे। यहां से श्रद्धालु अपने वाहन पार्क करने के बाद पैदल विभिन्न घाटों के लिए प्रस्थान जाएंगे।
  • इस दौरान अगर कोई वाहन गायघाट से अशोक राजपथ की तरफ जाता है तो उसे गांधी चौक से बारी पथ की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। ये वाहन किसी भी परिस्थिति में अशोक राजपथ होते हुए सीधे गांधी मैदान की ओर नहीं जा सकेंगे।
  • वहीं नगर बस सेवा पटना जंक्शन, जीपीओ होते हुए बेली रोड से दानापुर या खगौल जाने वाली बस कारगिल चौक पर नहीं आकर गांधी मैदान गेट नं0-10 के अंदर पार्क किए जाएंगे।

Advertisement