Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • पटना सिविल कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने परिसर में चलाया तलाशी अभियान

पटना सिविल कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने परिसर में चलाया तलाशी अभियान

पटना। बिहार की राजधानी पटना में उस समय हड़कंप मच गया, जब सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई थी। धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम हरकत में आई। साथ ही कोर्ट परिसर में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। […]

Advertisement
Patna Civil Court
  • April 26, 2025 2:43 am IST, Updated 23 minutes ago

पटना। बिहार की राजधानी पटना में उस समय हड़कंप मच गया, जब सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई थी। धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम हरकत में आई। साथ ही कोर्ट परिसर में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। हालांकि तलाशी अभियान के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

कोर्ट की मेल पर दी धमकी

जानकारी के मुताबिक 25 अप्रैल को पटना सिविल कोर्ट की मेल आईडी पर एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया। कोर्ट परिसर में बम और आरडीएक्स रखे होने की बात कही गई थी। मेल में यह भी लिखा गया था कि बम के धमाके से बिल्डिंग को उड़ा दिया जाएगा। इस ईमेल के सामने आते ही पटना पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। पुलिस ने सिविल कोर्ट के तीनों गेटों की सुरक्षा बढ़ा दी। डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते की मदद से पूरे कोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई।

कोर्ट में नहीं मिला कोई बम

कोर्ट परिसर के हर कोने में पुलिस तैनात कीगई। किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति पाए जाने पर उसकी बारीकी से जांच की जाएगी। लगभग चार घंटे तक कोर्ट में सर्च ऑपरेशन चला, जिसमें टाउन एएसपी दीक्षा और पीरबहोर थाने की पुलिस ने अभियान को अंजाम दिया। हालांकि इस पूरे अभियान के दौरान कोर्ट परिसर में किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं पाया गया। टाउन एएसपी दीक्षा ने बताया कि सिविल कोर्ट के मेल पर एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया था।

हर एंगल से जांच जारी

इस ईमेल में कोर्ट में बम रखे होने की बात कही गई थी। इस सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई की गई और सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च ऑपरेशन में पुलिस को किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन पुलिस पूरी सतर्कता से जांच को अंजाम दे रही है। मेल किसने और कहां से भेजा, इसकी जांच भी की जा रही है। मेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस ट्रेस किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से जांच कर रही है। आईपी एड्रेस की मदद से मेल भेजने वाले की पहचान की जा रही है।


Advertisement