पटना: पटना एयरपोर्ट का विंटर शेड्यूल जारी हो गया है. कोहरे की वजह से पटना-गुवाहाटी समेत 20 फ्लाइट्स की उड़ानें रोक दी गई हैं. कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई रूट पर विमानों की कमी है. नये शेड्यूल के मुताबिक अब पटना से आने-जाने वाले दस जोड़ी विमान कम हो जायेंगे. 15 दिसंबर के बाद […]
पटना: पटना एयरपोर्ट का विंटर शेड्यूल जारी हो गया है. कोहरे की वजह से पटना-गुवाहाटी समेत 20 फ्लाइट्स की उड़ानें रोक दी गई हैं. कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई रूट पर विमानों की कमी है. नये शेड्यूल के मुताबिक अब पटना से आने-जाने वाले दस जोड़ी विमान कम हो जायेंगे. 15 दिसंबर के बाद चार अन्य जोड़ी उड़ानें भी बंद कर दी जाएंगी. नतीजतन, नये शेड्यूल में 14 दिसंबर तक 35 जोड़ी विमानों की आवाजाही होगी. इसके बाद हर दिन सिर्फ 31 जोड़ी विमान ही आयेंगे और जायेंगे.
पटना से भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान भी 15 दिसंबर से बंद हो जाएगी। इसी तरह, इंडिगो की कोलकाता के लिए सुबह की उड़ान 16 दिसंबर से बंद हो जाएगी और इंडिगो की बेंगलुरु के लिए रात की उड़ान भी 15 दिसंबर से बंद हो जाएगी। अन्य विमानों में स्पाइसजेट की पटना-दिल्ली दोपहर की उड़ान भी 15 दिसंबर से बंद हो जाएगी। नए शेड्यूल में पटना से जयपुर और गोवा की उड़ानें शामिल नहीं हैं। हालांकि इन फ्लाइट्स की सेवाएं हाल में भी शुरू नहीं हो पाईं, लेकिन इन्हें 27 अक्टूबर के शेड्यूल में शामिल कर लिया गया। हालांकि, चंडीगढ़ के लिए इंडिगो की उड़ानें 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शुरू होंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह-शाम घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने की वजह से ऐसा किया गया है. अगर अधिक कोहरा पड़ा तो रद्द उड़ानों की संख्या बढ़ सकती है. पटना एयरपोर्ट पर उतरने के लिए 1000 मीटर की विजिबिलिटी जरूरी है. यहां के रनवे पर लगे कैटेगरी-1 इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम की क्षमता बहुत सीमित है। ऐसे में दिसंबर-जनवरी में पटना आने वाली फ्लाइटों के रद्द होने या डायवर्ट होने का सिलसिला शुरू हो जाता है.
6ई 6394/6394 चंडीगढ़-पटना-भुवनेश्वर – 15 दिसंबर से बंद
6ई 0713/0663- कोलकाता-पटना-कोलकाता- 16 दिसंबर से बंद।
एसजी 139/940- दिल्ली-पटना- दिल्ली- 15 दिसंबर से बंद
6ई 6256/6257- बेंगलुरु-पटना- बेंगलुरु- 15 दिसंबर से बंद।