Patna AIIMS : कोलकाता रेपकांड पर पटना एम्स में सेवा ठप, डॉक्टरों ने कहा सेंट्रल प्रोटेक्शन अधिनियम लागू हो

पटना : कोलकाता के RG Kar मेडिकल अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी ने सब को झकझोर कर रख दिया है। ऐसे में देशभर में डॉक्टरों के बीच आक्रोश है। आज शुक्रवार, 16 अगस्त को पटना एम्स में चिकित्सकों का धरना प्रदर्शन जारी है। इस दौरान OPD सेवा ठप है। डॉक्टरों के हाथ […]

Advertisement
Patna AIIMS : कोलकाता रेपकांड पर पटना एम्स में सेवा ठप, डॉक्टरों ने कहा सेंट्रल प्रोटेक्शन अधिनियम लागू हो

Shivangi Shandilya

  • August 16, 2024 7:58 am IST, Updated 3 months ago

पटना : कोलकाता के RG Kar मेडिकल अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी ने सब को झकझोर कर रख दिया है। ऐसे में देशभर में डॉक्टरों के बीच आक्रोश है। आज शुक्रवार, 16 अगस्त को पटना एम्स में चिकित्सकों का धरना प्रदर्शन जारी है। इस दौरान OPD सेवा ठप है। डॉक्टरों के हाथ में एक डॉक्टर बिटिया को न्याय दिलाने का पोस्टर है। सभी डॉक्टर इस दौरान नारेबाजी कर रहे हैं। उनका कहना है कि कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी हुई है। उसकी निर्मम तरीके से हत्या की गई है। इसके बाद कुछ सामजिक तत्वों ने हॉस्पिटल में घुसकर तोड़फोड़ की और कुछ डॉक्टरों की पिटाई की। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि डॉक्टरों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. देश में सेंट्रल प्रोटेक्शन अधिनियम लागू की जाए. डॉक्टरों को सुरक्षा प्रदान दी जाए.

मांगें पूरी होने तक धरना रहेगा जारी

प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसके परिजनों को मुआवजा मिलना चाहिए. सबूतों से छेड़छाड़ की जा रही है. उन्होंने कहा कि मांगें पूरी होने तक धरना जारी रहेगा। आगे हम आपातकालीन सेवाएं बंद करने पर विचार करेंगे.’ डॉक्टरों ने कहा कि हम बहुत डरे हुए हैं. काम करने में डर लग रहा है.

मुआवजा नहीं न्याय चाहिए

हालांकि मृतक महिला डॉक्टर के पिता ने इस मामले में कहा कि हमे मुआवजा की जरुरत नहीं है, हमें न्याय चाहिए। वहीं ओपीडी सेवा ठप रहने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस पर डॉक्टरों का कहना है कि ये भी देखना चाहिए कि डॉक्टरों के साथ रेप हो रहा है. उनकी हत्या की जा रही है. उन्हें पीटा जा रहा है. सीबीआई जांच चल रही है लेकिन सिर्फ एक मांग मानी गई है.

17 अगस्त को हड़ताल का ऐलान

आपको बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई घटना के बाद हर तरफ जबरदस्त अफरातफरी देखने को मिल रही है. रेप-हत्या मामले को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन काफी गुस्से में है. उन्होंने ऐलान किया है कि 17 अगस्त की सुबह 6 बजे से 18 अगस्त की सुबह 6 बजे तक देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे.

Advertisement