फ्री टेस्ट कराने के लिए पप्पू यादव देंगे पर्ची, लैब में होगी मुफ्त जांच

0
62

पटना : लोकसभा चुनाव 2024 में पूर्णिया संसदीय सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने भारी संख्या से जीत हासिल कर सांसद चुने गए। उस समय से वो लगातार चर्चा में बने रहते हैं। पप्पू यादव अपनी बातों और कामों को लेकर सुर्ख़ियों में भी रहते हैं। इस बीच मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि हम एक नई काम शुरू कर रहे हैं। हम बीपीएल कार्ड धारकों को एक पर्ची मुहैया कराएंगे जिसे जरूरतमंद लोग फ्री में जांच करा सकेंगे।

पर्ची से जांच में मिलेगी छूट

मौके पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि इस पर्ची से मरीजों को इलाज के दौरान छूट मिलेगी। यह पर्ची पूर्णिया जिले में लगभग 3 दर्जन पैथोलाजी लैब पर मान्य होगी। उन्होंने अर्जुन भवन में चर्चा करते हुए कहा यह पर्ची जिसको मिलेगी उसे जांच के लिए डिस्काउंट मिलेगी। इस पर्ची में पैथोलॉजी लैब का नाम भी शामिल होगा। उन्होंने गलत पैथोलॉजी लैब को चेतावनी देते हुए कहां कि अगर गलत पैथोलॉजी बंद नहीं की गई तो हम उन्हे बंद करा देंगे.

डॉक्टर फीस अधिक लेंगे तो होगा प्रदर्शन

इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि मुंबई ऐसे सहर में डॉक्टर अपनी चार्ज 300 से 400 रुपए लेते हैं. वैसे ही एक महीने बाद अगर पूर्णिया के डॉक्टर अपनी चार्ज 500 या इससे अधिक लेंगे तो हम प्रदर्शन करेंगे। आम जनता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. यह हमारी धमकी नही अपील है. मौके पर आगे पप्पू यादव ने कहा कि हॉस्पिटल के ड्रेसर की बहाली के लिए पैसा लिया गया है. यह बात विभागीय पदाधिकारियों को बताई गई है.