Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • pakadwa vivah: पकड़ौआ विवाह में आया नया मोड़, बीपीएससी शिक्षक ने दुल्हन के साथ रहने से किया इनकार

pakadwa vivah: पकड़ौआ विवाह में आया नया मोड़, बीपीएससी शिक्षक ने दुल्हन के साथ रहने से किया इनकार

पटना। बिहार में पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया था। बीपीएससी की परीक्षा पास करने के वाले एक युवक गौतम की सरकारी टीचर की नौकरी लगी थी। जिसे कुछ लोगों ने उसे अगवा कर हथियार के बल पर जबरदस्ती शादी करवा दी। जिसके बाद से पीड़ित का परिवार सदमे में है। दूसरी ओर पीड़ित युवक […]

Advertisement
BPSC teacher refused to live with the bride
  • December 4, 2023 5:13 am IST, Updated 1 year ago

पटना। बिहार में पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया था। बीपीएससी की परीक्षा पास करने के वाले एक युवक गौतम की सरकारी टीचर की नौकरी लगी थी। जिसे कुछ लोगों ने उसे अगवा कर हथियार के बल पर जबरदस्ती शादी करवा दी। जिसके बाद से पीड़ित का परिवार सदमे में है। दूसरी ओर पीड़ित युवक ने जबरन बनी दुल्हन के साथ रहने से मना कर दिया है।

सदमे में है पीड़ित का परिवार

दरअसल, पीड़ित युवक गौतम का कहना है कि वह इस शादी को नहीं मानता है और दुल्हन के साथ नहीं रहना चाहता। इस बीच गौतम की दादी ने कहा कि 15 दिन पहले ही उसकी नौकरी लगी थी। गौतम के पिता की मौत हो गई थी तो हम उसकी नौकरी लगने से खुश थे। गौतम पहले अपनी बहन की शादी करना चाहता था। इसी बीच नौकरी लगने के 8 दिन बाद ही कुछ दबंगों ने उसकी जबरन शादी कर दी। गौतम के परिवार का कहना है कि यह शादी हमारे लिए बहुत बड़ा सदमा है। फिलहाल परिवार ने अभी इस मामले की जानकारी नहीं दी है कि वो पुलिस के पास शिकायत करने जाएंगे या नहीं।

मैं जबरदस्ती की शादी को नहीं मानता- गौतम

इस दौरान बीपीएससी शिक्षक गौतम का कहना है कि 15 दिन पहले ही बिहार सरकार में टीचर की नौकरी मिली है। वह स्कूल में ड्यूटी कर रहा था जब उसे अगवा कर लिया गया। जिसके बाद उसकी जबरन शादी कर दी गई। गौतम ने कहा कि मैं जबरदस्ती की शादी को नहीं मानता हूं। गौतम ने दुल्हन को भी अपने साथ रखने से इनकार कर दिया है। गौतम का पूरा परिवार भी इस शादी की वजह से अब तक सदमे में है।


Advertisement