बिहार: ममता से मुलाकात के बाद नीतीश बोले, इतिहास बदल देंगे

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ममता बनर्जी ने आज मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि“अब पता नहीं, ये(भाजपा) इतिहास बदल देंगे या क्या कर देंगे? सभी को सतर्क होना है इसलिए हम सभी के साथ बातचीत कर रहे हैं. हमारे बीच बहुत अच्छी बात हुई है. […]

Advertisement
बिहार: ममता से मुलाकात के बाद नीतीश बोले, इतिहास बदल देंगे

Prince Singh

  • April 24, 2023 10:36 am IST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ममता बनर्जी ने आज मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि
“अब पता नहीं, ये(भाजपा) इतिहास बदल देंगे या क्या कर देंगे? सभी को सतर्क होना है इसलिए हम सभी के साथ बातचीत कर रहे हैं. हमारे बीच बहुत अच्छी बात हुई है. आवश्यकता अनुसार हम भविष्य में अन्य पार्टियों को साथ में लाकर बातचीत करेंगे.”

नीतीश-तेजस्वी ने की मुलाकात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे हैं. बता दें कि नीतीश कुमार लगातार विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.

नीतीश के साथ तेजस्वी भी शामिल

नीतीश कुमार इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी. बता दें कि लगातार सीएम नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव भी विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इन सारी मुलाकातों को 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता की आधारशिला के तौर पर देखा जा रहा है.

नीतीश का विपक्षी एकता

नीतीश कुमार और ममता बनर्जी की यह मुलाकात मीडिया के सामने हुई है. गौरतलब है कि नीतीश कुमार 2024 चुनाव के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं. नीतीश कुमार कई मौकों पर यह बोलते हुए नजर आ चुके हैं कि मैं चाहता हूं कि लोकसभा 2024 के चुनाव में सब एक होकर लड़ें.

Advertisement