पटना। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुक्रवार (17 मई) को चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान सीएम नीतीश ने लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लालू यादव के बेटे-बेटियों को लेकर भी तंज कसा। नीतीश कुमार ने लालू यादव पर हमलावर होते हुए कहा, बेटिए […]
पटना। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुक्रवार (17 मई) को चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान सीएम नीतीश ने लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लालू यादव के बेटे-बेटियों को लेकर भी तंज कसा। नीतीश कुमार ने लालू यादव पर हमलावर होते हुए कहा, बेटिए हो रही थी, बेटवा नहीं हो रहा था तो और ज्यादे पैदा कर दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, संजय झा, हरि सहनी, विजय कुमार चौधरी और जनक चमार उपस्थित रहे।
परिवारवाद को लेकर बोले सीएम नीतीश (Nitish Kumar)
सीएम नीतीश ने कहा, अपने (लालू) हट गया तो पत्नी (राबड़ी) को मुख्यमंत्री बनवा दिया। इसके बाद बेटा-बेटी, सबको कितना बढ़ाया, ये कोई मतलब है? हम लोग को देखिए, हम लोग इतने दिनों से हैं। हम लोग अपने परिवार का विकास करते हैं? हम लोग का तो पूरा बिहार एक परिवार है। इसलिए ऐसे लोगों के प्रति ध्यान रखिए। ये कोई काम नहीं करने वाले हैं। दरअसल, आज सीएम नीतीश कुमार पूर्वी चंपारण लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए केसरिया पहुंचे थे। यहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
ई कांग्रेसिया सब क्या बोलेगा- सीएम नीतीश
नीतीश कुमार ने जनता से कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर उन लोगों पर कितना मामला चल रहा है, ये पूरा देश समेत बिहार जानता है। इतने दिनों तक सत्ता में रहने के बावजूद हम लोगों पर कोई आरोप नहीं है। नीतीश कुमार ने बिहारी टोन में कहा, ई कांग्रेसिया सब क्या बोलेगा, जातीय गणना तो हम लोग कराए हैं।नीतीश कुमार ने आगे कहा कि बिहार के गांवों में स्वयं सहायता समूह बना, महिलाओं का उत्थान किया गया। अब तो शहरों में भी स्वयं सहायता समूह बनाने का आदेश दिया गया है। नीतीश कुमार ने मीडिया पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्ष वाले का तो न्यूज़ चलाते ही हैं थोड़ा हम लोगों पर भी ध्यान दीजिएगा।