पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की “प्रगति यात्रा” के दूसरे दिन मोतिहारी आएंगे। 24 दिसंबर को, उनका मोतिहारी का दौरा तय है। इस दौरान वह जिले को लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 110 योजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मोतिहारी […]
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की “प्रगति यात्रा” के दूसरे दिन मोतिहारी आएंगे। 24 दिसंबर को, उनका मोतिहारी का दौरा तय है। इस दौरान वह जिले को लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 110 योजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
सुबह 9:50 बजे मुख्यमंत्री पटना से रवाना होंगे। 10:50 बजे वह केसरिया, पूर्वी चंपारण पहुंचेंगे। वे सुंदरापुर में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह विभागीय योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद, 11:50 बजे उत्तरी सुगांव पंचायत में पंचायत भवन का श्री गणेश करेंगे। दोपहर 12:40 बजे कचहरी चौक, मोतिहारी पहुंचकर नवनिर्मित आरओबी का शिलान्यास करेंगे और धनौती नदी पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण करेंगे।
दोपहर 2 बजे से सीएम नीतीश कुमार समाहरणालय स्थित डॉ. राधाकृष्णन भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक के उपरांत 3 बजे पुलिस केंद्र, मोतिहारी स्थित हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। इसके बाद कचहरी चौक का आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) का उद्धाघटन करेंगे। केसरिया के सुंदरापुर का उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे। मजुराहा से होकर गुजरने वाली धनौती नदी पर पुल निर्माण की जांच करेंगे। जल-जीवन-हरियाली योजनांतर्गत पोखर का श्री गणेश करेंगे।