नीतीश सरकार का शिक्षकों के ट्रांसफर पर बड़ा फैसला, अब फिर से मिला आवेदन करने का मौका

पटना: बिहार की नीतीश सरकार ने शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर नया अपडेट जारी किया है. शिक्षा विभाग के द्वारा जारी आदेश के बाद एक बार फिर से प्रदेश के शिक्षकों का नए तरीके से पोस्टिंग हो सकेगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने निर्देश जारी कर बताया है कि अब बिहार में […]

Advertisement
नीतीश सरकार का शिक्षकों के ट्रांसफर पर बड़ा फैसला, अब फिर से मिला आवेदन करने का मौका

Shivangi Shandilya

  • November 21, 2024 12:05 pm IST, Updated 5 hours ago

पटना: बिहार की नीतीश सरकार ने शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर नया अपडेट जारी किया है. शिक्षा विभाग के द्वारा जारी आदेश के बाद एक बार फिर से प्रदेश के शिक्षकों का नए तरीके से पोस्टिंग हो सकेगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने निर्देश जारी कर बताया है कि अब बिहार में योग्य शिक्षक एक बार फिर से तबादले के लिए 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

ये शिक्षक ही कर सकेंगे आवेदन

बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा जारी नियमानुसार विशेष समस्याओं से जूझ रहे शिक्षक ही तबादले के लिए आवेदन कर सकेंगे। शिक्षक तबादले के लिए ई-शिक्षा कोष पर आवेदन करेंगे। विभाग के इस फैसले से लाखों शिक्षकों को राहत मिलेगी.

पोस्टिंग पर रोक को लेकर लिया गया था फैसला

शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए पूर्व में किये गये सभी आवेदन रद्द कर दिये जायेंगे. मालूम हो कि 2 दिन पहले बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने शिक्षक स्थानांतरण नीति को स्थगित करने का फैसला लिया था. बुधवार को सीएम नीतीश कुमार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटते हुए भी कहा था कि हम अभी शिक्षकों का ट्रांसफर नहीं करने जा रहे हैं.

शिक्षकों ने की थी अपील

दूसरी तरफ, बिहार से बड़ी संख्या में शिक्षकों ने सीएम नीतीश कुमार से अपील की थी कि ट्रांसफर पोस्टिंग नीति को हर हाल में लागू किया जाए. उनका कहना है कि लाखों शिक्षक तबादले का इंतजार कर रहे हैं, सरकार को उनका तबादला करना चाहिए जिन्हें इसकी जरूरत है. अब नीतीश सरकार के फैसले से शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है.

Advertisement