Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • नीतीश सरकार ने दी शिक्षकों को बड़ी राहत, बदली स्कूलों की टाइमिंग

नीतीश सरकार ने दी शिक्षकों को बड़ी राहत, बदली स्कूलों की टाइमिंग

पटना: बिहार के सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव हुआ है. आज गुरुवार (21 नवंबर) को शिक्षा विभाग की ओर से समय में बदलाव को लेकर पत्र जारी किया गया हैं. इसमें कहा गया है कि स्कूल सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा. इसके साथ ही नीतीश सरकार ने शिक्षकों को बड़ी […]

Advertisement
  • November 21, 2024 8:42 am IST, Updated 4 months ago

पटना: बिहार के सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव हुआ है. आज गुरुवार (21 नवंबर) को शिक्षा विभाग की ओर से समय में बदलाव को लेकर पत्र जारी किया गया हैं. इसमें कहा गया है कि स्कूल सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा. इसके साथ ही नीतीश सरकार ने शिक्षकों को बड़ी राहत दी है. इस बीच स्कूलों में कुल आठ घंटे की पढ़ाई होगी।

सुबह 9:30 बजे शुरू होगा स्कूल

जारी पत्र में कहा गया है कि स्कूल सुबह 9:30 बजे शुरू होगा जबकि प्रार्थना 9:30 से 10 बजे के बीच करनी होगी. पहली घंटी सुबह 10 बजे से रात 10.40 बजे तक होगी. सुबह 10.40 से 11.20 बजे तक दूसरी घंटी होगी. तीसरी घंटी सुबह 11:20 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. इसके बाद दोपहर 12 बजे से 12.40 बजे तक लंच होगा.

प्रत्येक घंटी 40 मिनट की होगी

लंच के बाद चौथी घंटी 12:40 बजे शुरू होगी और 1:20 तक जारी रहेगी. पांचवीं घंटी दोपहर 1:20 से 2 बजे तक बजेगी. दोपहर 2 से 2.40 बजे तक छठी घंटी, 2:30 से 3:20 बजे तक सातवीं घंटी और 3:20 से 4 बजे तक आठवीं घंटी होगी. इसका मतलब है कि प्रत्येक घंटी 40 मिनट तक चलती है।

सेटअप परीक्षा के दिन भी नहीं होगा क्लास सस्पेंड

बता दें कि आदेश में यह भी निर्देश दिया गया है कि यदि स्कूल में किसी कक्षा की बोर्ड परीक्षा या सेटअप परीक्षा आयोजित की जा रही है तो अन्य कक्षाओं को स्थगित नहीं किया जाए। अन्य कक्षाओं में अध्ययन कार्य जारी रहेगा।

लंबे समय से कर रहे थे मांग

बता दें कि सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव को लेकर शिक्षक लंबे समय से मांग कर रहे थे। यह मामला बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में उठा. उस समय शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक थे. उन्होंने शिक्षकों के समय को लेकर जो आदेश जारी किया, उससे शिक्षकों में काफी नाराजगी है.

सीएम ने किया था वादा

वहीं सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों से वादा किया था कि स्कूल का समय बदला जायेगा. इसके बाद भी केके पाठक अपने आदेश पर अड़े रहे. अब शिक्षकों को यह राहत ऐसे समय में दी गई है जब ठंड का मौसम आ गया है.


Advertisement