आनंद मोहन को रिहा करने के लिए नीतीश ने किए जेल नियमों में बदलाव: मायावती

पटना: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मयावती ने नीतीश कुमार को ट्वीट के माध्यम से घेरा है. मयावती ने आनंद मोहन की रिहाई को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. बता दें कि आनंद मोहन इन दिनों पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं. आनंद मोहन पर जी. कृष्णैया […]

Advertisement
आनंद मोहन को रिहा करने के लिए नीतीश ने किए जेल नियमों में बदलाव: मायावती

Prince Singh

  • April 23, 2023 11:36 am IST, Updated 2 years ago

पटना: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मयावती ने नीतीश कुमार को ट्वीट के माध्यम से घेरा है. मयावती ने आनंद मोहन की रिहाई को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. बता दें कि आनंद मोहन इन दिनों पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं. आनंद मोहन पर जी. कृष्णैया की हत्या का आरोप है, जिसमें वो सजा काट चुके हैं.

https://twitter.com/Mayawati/status/1649981500387999745?s=20
मायावती का ट्वीट

चेतन आनंद की होने वाली है शादी

बता दें कि 3 मई को आनंद मोहन के बड़े बेटे चेतन आनंद की शादी होने वाली है. ऐसे में वो पैरोल पर जेल से बाहर आए हुए हैं.
इसी बात पर मयावती ने कहा है कि नीतीश कुमार ने आनंद मोहन को जेल से बाहर निकालने के लिए जेल नियमों में बदलाव किया है, जिसको लेकर वो लगातार सरकार का घेराव कर रही हैं.

https://twitter.com/Mayawati/status/1649981502548000771?s=20
सरकारों की मजबूरी है

दलित आईएस की हत्या

इस मामले में मयावती ने दो ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि जी. कृष्णैया जो कि तेलंगाना के रहने वाले एक बेहद ही गरीब परिवार से तालुक रखने वाले दलित आईएस थे, उनकी आनंद मोहन ने हत्या कर दी थी.

Advertisement