Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Bihar News: पटना में ऑटो चलाने का नया नियम, गाड़ी पर जरुर लिखा होना चाहिए मालिक-चालक का नाम और नंबर

Bihar News: पटना में ऑटो चलाने का नया नियम, गाड़ी पर जरुर लिखा होना चाहिए मालिक-चालक का नाम और नंबर

पटना। बिहार में लगातार ऑटो में यात्री से लूटपाट और झांसा देकर ठगी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए रात में वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही अब पुलिस ऑटो यूनियन के साथ बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देश भी दे रही है। बताया जा रहा है कि रविवार की रात कोतवाली […]

Advertisement
New rule of driving auto in Patna, name and number of owner-driver must be written on the vehicle.
  • December 4, 2023 8:43 am IST, Updated 1 year ago

पटना। बिहार में लगातार ऑटो में यात्री से लूटपाट और झांसा देकर ठगी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए रात में वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही अब पुलिस ऑटो यूनियन के साथ बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देश भी दे रही है। बताया जा रहा है कि रविवार की रात कोतवाली डीएसपी के दफ्तर में दस ऑटो यूनियन संघ के साथ बैठक की गई थी।

दिए गए कई निर्देश

इस ऑटो यूनियन संघ के साथ हुई बैठक में कई निर्देश दिए गए। जिसमें ऑटो पर चालक और मालिक का नाम और नंबर लिखा जाएगा। साथ ही ऑटो का नंबर भी स्पष्ट लिखा जाए। नंबर प्लेट पूरी तरह दिखाई दे इसका ध्यान दिया जाए ताकि उसमें सवार यात्री को भी चालक का जानकारी हो सके। यहां डीएसपी कृष्ण मुरारी के साथ कोतवाली इंस्पेक्टर भी इस बैठक में मौजूद रहे।

ऑटो यूनियन संघ ने किया सहयोग का वादा

यही नहीं ऑटो यूनियन संघ की बैठक में यह भी बताया कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अलग-अलग यूनियन को वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जा रहा है। ऐसा इसलिए ताकि उनकी समस्याओं से भी पुलिस अवगत हो सके। इसमें ऑटो चालकों को भी वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जाएगा। बैठक के दौरान ऑटो यूनियन संघ ने भी पुलिस के साथ सहयोग करने का भरोसा जताया।

कई घटनाएं दर्ज

बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में ठंड के समय ऑटो में कई घटनाएं सामने आई हैं। जिसके संबंध में पहले भी कोतवाली में गांधी मैदान, शास्त्रीनगर, दानापुर जैसे थाना क्षेत्र में यात्रियों से लूटपाट होने या संग ऑटो लेकर भागने की शिकायतें आ चुकी हैं। इनमें से ज्यादातर घटनाएं देर रात या भोर में हुई। ऐसे गिरोह के निशाने पर अधिकतर बाहरी यात्री होते हैं।


Advertisement