NEET UG Paper Leak: नीट मामले में राजद नेता तेजस्वी ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला, कहा-मोदी सरकार…

पटना : पिछले कई दिनों से देश भर में नीट में कथित गड़बड़ी को लेकर सियासी जंग छिड़ा हुआ है। इस बीच अब राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी इस घमासान में एंट्री कर चुके हैं. मामले को लेकर उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। बीजेपी पर हमला […]

Advertisement
NEET UG Paper Leak: नीट मामले में राजद नेता तेजस्वी ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला, कहा-मोदी सरकार…

Shivangi Shukla

  • June 15, 2024 5:37 am IST, Updated 5 months ago

पटना : पिछले कई दिनों से देश भर में नीट में कथित गड़बड़ी को लेकर सियासी जंग छिड़ा हुआ है। इस बीच अब राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी इस घमासान में एंट्री कर चुके हैं. मामले को लेकर उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी केंद्र में रहे या राज्य में, पेपर लीक होना फिक्स है. आगे कहा कि नीट का पेपर लीक होना बहुत ही गंभीर मुद्दा है. पुलिस हिरासत में अपराधी इस बात को कबूल रहा है कि पेपर लीक किया गया है. अभ्यर्थी, अभिभावक, विद्यार्थी, युवा सभी चिंतित हैं, लेकिन, NDA सरकार नख से शिख तक अहंकार में समाई है.

अहंकारी मोदी सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई

मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि पेपर लीक के सबूत सार्वजनिक होने, मामले में जांच, गिरफ्तारी और साजिशकर्ताओं के जुर्म कबूलने के बाद भी सरकार यह मानने को तैयार ही नहीं है कि परीक्षा में धांधली हुई है. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि सबूत सामने है, लेकिन केंद्रीय शिक्षा मंत्री इतने अनभिज्ञ हैं कि मानने को तैयार ही नहीं हैं कि गड़बड़ी हुई है. अहंकारी मोदी सरकार कुंभकर्णी नींद में ऐसे सोई है कि लाखों स्टूडेंट्स के सपनों में आग भी लग जाए तो उन्हें परवाह नहीं.

शिक्षा मंत्री ने नीट मामले को किया ट्वीट

बता दें कि नीट मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत परीक्षार्थियों के हितों को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार प्रतिबद्ध है. इस मामले को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि “मैं परीक्षार्थियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसी भी बच्चे के करियर के साथ खिलवाड़ नहीं होगा. इस मामले से जुड़े तथ्य सर्वोच्च न्यायालय के संज्ञान में हैं. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जो भी आवश्यक कदम उठाने होंगे, सरकार उसे उठाएगी. नीट की काउंसलिंग शुरू होने जा रही है और अब इस दिशा में भ्रमित हुए बिना आगे बढ़ने की आवश्यकता है.”

Advertisement