नासा भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु को भेजेगी अंतरिक्ष स्टेशन, बेंगलुरु में होगी ट्रेनिंग

0
158

पटना : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भारतीय कैप्टन को अंतरिक्ष भेजने का निर्णय लिया है। भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अमेरिकी एजेंसी नासा अंतरिक्ष स्टेशन भेजने की तैयारी कर रही है। इसरो ने अपने बयान में इस बात की जानकारी दी है। इसरो के मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र के लिए अमेरिका स्थित एक्सिओम स्पेस के साथ अंतरिक्ष उड़ान समझौता किया है, जिसमें 2 भारतीय पायलट होंगे। दोनों भारतीय प्राइम और बैकअप मिशन पायलट होंगे।

कैप्टन शुक्ला होंगे प्राइमरी मिशन पायलट

नासा के बयान के अनुसार ग्रुप कैप्टन शुक्ला प्राइमरी मिशन पायलट की जिम्मेदारी निभाएंगे, वहीं भारतीय वायुसेना के एक अन्य ऑफिसर, ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर बैकअप मिशन पायलट बनेंगे। इन दोनों अधिकारियों को ‘गगनयात्री’ भी कहा जाता है। इनकी ट्रेनिंग अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होगी। पिछले साल वायुसेना से चार टेस्ट पायलटों का चुनाव किया गया था और गगनयान मिशन की ट्रेनिंग बेंगलुरु में इसरो के अंतरिक्ष यात्री ट्रेनिंग सेंटर में शुरू होगी। यह ट्रेनिंग अगस्त के महीने में शुरू होगी।

पृथ्वी पर वापसी से मिशन की समाप्ति

गगनयान मिशन एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान क्षमता का प्रदर्शन करना है। इस मिशन की योजना के तहत तीन सदस्यों के दल को 3 दिवसीय मिशन के लिए 400 किलोमीटर की कक्षा में भेजने की तैयारी है, जिसका समापन भारतीयों की सुरक्षित पृथ्वी पर वापसी के साथ होगा।