Breaking News: दिवाली पर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, इन 6 रबी फसलों की बढ़ाई गई MSP

पटना: केंद्र की मोदी सरकार ने दिवाली से पहले किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए 6 रबी फसलों के लिए नए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का ऐलान किया है. (Breaking News) (MSP) इसमें सरसों की एमएसपी 300 रुपये और गेहूं की एमएसपी 150 रुपये बढ़ाई गई है. इन फसलों पर बढ़ाई गई एमएसपी (MSP) गेहूं […]

Advertisement
Breaking News: दिवाली पर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, इन 6 रबी फसलों की बढ़ाई गई MSP

Shivangi Shandilya

  • October 16, 2024 9:57 am IST, Updated 1 month ago

पटना: केंद्र की मोदी सरकार ने दिवाली से पहले किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए 6 रबी फसलों के लिए नए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का ऐलान किया है. (Breaking News) (MSP) इसमें सरसों की एमएसपी 300 रुपये और गेहूं की एमएसपी 150 रुपये बढ़ाई गई है.

इन फसलों पर बढ़ाई गई एमएसपी (MSP)

गेहूं का एमएसपी प्रति क्विंटल ₹2,425 कर दिया गया है, जो पहले ₹2,275 था।

जौ का एमएसपी प्रति क्विंटल ₹1,980 कर दिया गया है, जो पहले ₹1,850 था।

मसूर (लेंस) का एमएसपी प्रति क्विंटल ₹6,700 कर दिया गया है, जो पहले ₹6,425 था।

चना का एमएसपी प्रति क्विंटल ₹5,650 कर दिया गया है, जो पहले ₹5,440 था।

कुसुम (सफ्लॉवर) का एमएसपी प्रति क्विंटल ₹5,940 कर दिया गया है, जो पहले ₹5,800 था।

सरसों का एमएसपी प्रति क्विंटल ₹5,950 कर दिया गया है, जो पहले ₹5,650 था।

MSP क्या है?

न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी किसानों को दी जाने वाली गारंटी की तरह है, जिसमें यह तय होता है कि किसानों की फसल बाजार में किस कीमत पर बिकेगी

Advertisement