Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • बिहार में मौसम विभाग की चेतावनी, 15 अप्रैल से राज्य में चलेगी हीट वेव

बिहार में मौसम विभाग की चेतावनी, 15 अप्रैल से राज्य में चलेगी हीट वेव

पटना: बिहार में लगातार गर्मी का सितम जारी है. प्रदेश में तेज और गर्म पछुआ हवाएं चल रही हैं. इसके कारण राज्यभर में हीटवेव जैसे हालात बने हुए हैं. बता दें कि मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 15 अप्रैल से राज्य में हीट वेव चलेगी. इसके साथ ही गर्मी का कहर और बढ़ने […]

Advertisement
  • April 14, 2023 4:49 am IST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार में लगातार गर्मी का सितम जारी है. प्रदेश में तेज और गर्म पछुआ हवाएं चल रही हैं. इसके कारण राज्यभर में हीटवेव जैसे हालात बने हुए हैं. बता दें कि मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 15 अप्रैल से राज्य में हीट वेव चलेगी. इसके साथ ही गर्मी का कहर और बढ़ने वाली है.

शुक्रवार को पटना में येलो अलर्ट

शुक्रवार को आईएमडी पटना ने येलो अलर्ट जारी कर कहा कि आने वाले दिनों में सूबे की हालत और खराब होने वाली है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने जानकारी साझा किया कि 15 अप्रैल से राज्य में हीट वेव चलने की संभावना है. इसके साथ ही सूबे में गर्मी का कहर और होने वाला है.

तापमान 40 डिग्री से ऊपर

इसके साथ ही शनिवार को भी राज्य में हीट वेव चलने की पूर्वानुमान किया गया है. साथ ही आने वाले दिनों में राज्य का तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहने की उम्मीद है. साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राज्य में लू चलने के लिए भी जानकारी साझा की है.


Advertisement