पटना: बिहार में आज सोमवार से मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत हो चुकी है, जो 25 फरवरी को समाप्त होगी. इस बार बिहार के 1677 परीक्षा सेंटरों पर 15.85 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा दे रहे हैं, जिनमें 7.67 लाख मेल स्टूडेंट और 8.18 लाख फीमेल स्टूडेंट्स शामिल हैं. परीक्षा दो सिटींग में आयोजित की गई है, […]
पटना: बिहार में आज सोमवार से मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत हो चुकी है, जो 25 फरवरी को समाप्त होगी. इस बार बिहार के 1677 परीक्षा सेंटरों पर 15.85 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा दे रहे हैं, जिनमें 7.67 लाख मेल स्टूडेंट और 8.18 लाख फीमेल स्टूडेंट्स शामिल हैं. परीक्षा दो सिटींग में आयोजित की गई है, जिसमें पहले दिन मातृभाषा (हिंदी/उर्दू/बंगला/मैथिली) सब्जेक्ट की परीक्षा हो रही है.
बता दें कि बिहार बोर्ड ने परीक्षा में अनुशासन बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं. छात्रों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा. पहली पाली के लिए सुबह 8:30 बजे से 9:00 बजे तक और दूसरी पाली के लिए दोपहर 1:00 बजे से 1:30 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति होगी। देर से पहुंचने वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए बिहार बोर्ड ने सख्त कदम उठाए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी पटना स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से की जा रही है. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. इस विषय में बोर्ड अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा है कि एग्जाम हॉल में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की गई तो उन्हें एग्जाम से ससपेंड कर दिया जायेगा। इतना ही नहीं उन बच्चों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और दो साल तक वह किसी एग्जाम में नहीं बैठ पाएगा।