‘शांति बनाए रखें, आपकी मांगों पर सरकार…’, BPSC अभ्यर्थियों से मिलकर बोले मुख्य सचिव

पटना: BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर 13 दिनों से पटना में अभ्यर्थियों का धरना जारी है. इस बीच, बीपीएससी अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मिला और अपनी मांगें रखीं. मुख्य सचिव ने इन मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है. इन […]

Advertisement
‘शांति बनाए रखें, आपकी मांगों पर सरकार…’, BPSC अभ्यर्थियों से मिलकर बोले मुख्य सचिव

Shivangi Shandilya

  • December 30, 2024 12:28 pm IST, Updated 3 days ago

पटना: BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर 13 दिनों से पटना में अभ्यर्थियों का धरना जारी है. इस बीच, बीपीएससी अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मिला और अपनी मांगें रखीं. मुख्य सचिव ने इन मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है.

इन मामलों को लेकर लिखा गया पत्र

बता दें कि BPSC बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के बाद सीएस कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा, ‘अभ्यर्थियों के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से मुलाकात की और 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा के संबंध में एक मांग पत्र सौंपा. इसमें पूरी प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने, परीक्षा में हुई गड़बड़ी की उच्चस्तरीय जांच कराने, अभ्यर्थियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने और अभ्यर्थियों पर अत्यधिक बल प्रयोग करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की गयी है. साथ ही प्रदर्शन में जान गवाने वाले सोनू कुमार के परिवार को मुआवजे देने की मांग की है।

होगी कानूनी कार्रवाई

इसके आलावा मुख्य सचिव कार्यालय ने अपने दिए गए बयान में कहा, ‘बीपीएससी अभ्यर्थियों के डिमांड फॉर्म जमा करने के लिए बापू परीक्षा केंद्र के अलावा कुछ अन्य परीक्षा केंद्रों के संबंध में समस्याएं आई हैं. सभी बिंदुओं पर गहनता से चर्चा करने के बाद प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया कि उनके द्वारा दिये गये मांग पत्र पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान अभ्यर्थियों को भी शांति बनाए रखने की सलाह दी गई है.

Advertisement