Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Bihar Weather Update: बिहार पर भी पड़ सकता है मिचौंग का असर, आगामी दो दिनों में बारिश की संभावना

Bihar Weather Update: बिहार पर भी पड़ सकता है मिचौंग का असर, आगामी दो दिनों में बारिश की संभावना

पटना। बिहार में अगामी दो-दिनों में कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना बन रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवातीय तूफान मिचौंग के कारण 6 और 7 दिसंबर को राज्य के कई भागों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, शिवहर, समस्तीपुर, पूर्णिया, कटिहार, पटना, भागलपुर […]

Advertisement
Maichaung may also affect Bihar
  • December 4, 2023 4:04 am IST, Updated 1 year ago

पटना। बिहार में अगामी दो-दिनों में कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना बन रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवातीय तूफान मिचौंग के कारण 6 और 7 दिसंबर को राज्य के कई भागों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, शिवहर, समस्तीपुर, पूर्णिया, कटिहार, पटना, भागलपुर और आस-पास के इलाकों में बारिश हो सकती है। इसके अलावा मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के मुताबिक अगले तीन दिनों तक सुबह के समय अधिकांश क्षेत्रों में हल्का कोहरा छाया रहेगा।

बढ़ेगा न्यूनतम तापमान

इतना ही नहीं पटना के भारतीय मौसम विभाग कार्यालय का कहना है कि अगले दो-तीन दिन में राज्य में उच्चतम तापमान में कमी आएगी। हालांकि इस दौरान न्यूनतम तापमान लगातार बढ़ा रहेगा। पूरे राज्य का औसत न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 7-8 डिग्री ज्यादा है। वहीं उत्तर भाग के जिलों में हल्के से माध्यम बादल रह सकते हैं। जबकि अगले 24 घंटों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है।

किशनगंज में रहा सबसे कम तापमान

वहीं देखा जाए तो बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस किशनगंज में रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा पटना का न्यूनतम तापमान 17.4, वैशाली का 17.4, बेगूसराय का 17.4, मुजफ्फरपुर का 20.1, मोतिहारी का 14.4, गोपालगंज में 14.4 और पूर्णिया का न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। साथ ही आरा का न्यूनतम तामपान 18.2, बक्सर का 16.7, कैमूर का 17.3, औरंगाबाद का 16.2, गया का 15.6, नवादा का 16.8, शेखपुरा का 17.8, जमुई का 15.9, बांका का 15.5, कटिहार का 18, पूर्णिया और का 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


Advertisement