Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Madhepura DM Car Accident: मधेपुरा डीएम की गाड़ी बनी काल, कई लोगों को कुचला, तीन की मौत

Madhepura DM Car Accident: मधेपुरा डीएम की गाड़ी बनी काल, कई लोगों को कुचला, तीन की मौत

पटना। बिहार के मधुबनी में मंगलवार की सुबह मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीणा की गाड़ी द्वारा एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि फुलपरास पुरवारी टोला के पास डीएम की गाड़ी ने कुछ लोगों को कुचल दिया। वहीं इस हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत […]

Advertisement
Madhepura DM Car Accident
  • November 21, 2023 7:52 am IST, Updated 1 year ago

पटना। बिहार के मधुबनी में मंगलवार की सुबह मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीणा की गाड़ी द्वारा एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि फुलपरास पुरवारी टोला के पास डीएम की गाड़ी ने कुछ लोगों को कुचल दिया। वहीं इस हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस दौरान दो से तीन लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। यह घटना सुबह के करीब 7 से 8 बजे के आसपास की बतायी जा रही है।

काफी संवेदनशील है मामला

वहीं मधुबनी के डीएम अरविंद कुमार ने तीन लोगों के मौत की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि हादसे में दो से तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एंबुलेंस से जरिए इलाज के लिए भेजा गया है। अरविंद कुमार ने बताया कि मामला काफी संवेदनशील है। बता दें कि मरने वालों में एक महिला, एक बच्चा और सड़क पर काम करने वाला एक मजदूर शामिल है। वहीं घायलों को फुलपरास रेफरल अस्पताल से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा डीएम की गाड़ी दरभंगा से मधेपुरा की ओर जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ है। हादसे के चार पहिया गाड़ी एक रेलिंग से टकरा गई।

घटना के बाद परिवार समेत फरार हुए डीएम

बताया जा रहा है कि घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच-57 को जाम करते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान लोगों ने डीएम की गाड़ी को घेर लिया और गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे। वहीं हादसे के बाद मधेपुरा के जिलाधिकारी अपने चालक समेत वहां से गायब हो गए, जिससे लोगों में आक्रोश है। बता दें कि विजय प्रकाश मीणा मधेपुरा के डीएम हैं।

जानें पूरी घटना

बताया जा रहा है कि मंगलवार को मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीणा छुट्टी मनाकर लौट रहे थे तभी ये हादसा हुआ है। चौंकाने वाली बात ये है कि घटना के बाद डीएम रुके नहीं और स्टाफ के साथ वहां से चले गए। बताया जाता है कि सुबह में एनएचएआई के कुछ कर्मी सड़क पर सफेद पट्टी को पेंट कर रहे थे। अचानक एक महिला और एक बच्चा सड़क पर आ गए, जिन्हें बचाने के लिए डीएम के गाड़ी के ड्राइवर ने पूरी कोशिश की लेकिन यह हादसा हो गया। स्थानीय लोगों की मानें तो गाड़ी मधेपुरा के डीएम भी मौजूद थे। फिलहाल पुलिस समेत वरीय पदाधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं। इसके साथ ही आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है।


Advertisement