पटना। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर आज बुधवार (24 अप्रैल) शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार का शोर-गुल थम जाएगा। दूसरे चरण के तहत बिहार की पांच सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में 26 अप्रैल को मतदान होगा। ऐसे में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए […]
पटना। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर आज बुधवार (24 अप्रैल) शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार का शोर-गुल थम जाएगा। दूसरे चरण के तहत बिहार की पांच सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में 26 अप्रैल को मतदान होगा। ऐसे में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से सभी प्रकार की तैयारियां कर ली गई हैं।
बिहार के इन पांच लोकसभा (Lok Sabha Elections) क्षेत्रों में 50 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनमें से तीन महिलाएं जबकि 47 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं। वहीं इनमें पचास प्रत्याशियों में से 16 प्रत्याशी निर्दलीय हैं। जबकि पांच प्रत्याशी जेडीयू से और कांग्रेस से तीन, आरजेडी से दो उम्मीदवार हैं। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी से चार उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। 20 प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो छोटे दल से आते हैं। दूसरे चरण की पांचों सीटों पर एनडीए की तरफ से जेडीयू के प्रत्याशी मैदान में हैं।
बता दें कि इंडिया गठबंधन से कटिहार, किशनगंज और भागलपुर में कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जबकि पूर्णिया और बांका लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी के प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे। इसमें मुख्य रूप से इंडिया गठबंधन और एनडीए में सीधी टक्कर देखी जा रही है। वहीं पूर्णिया में पप्पू यादव को लेकर त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है।
वहीं चुनाव आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, सभी पांच लोकसभा क्षेत्र में कुल 93,96,298 मतदाता हैं। जिसमें से 48,81,437 पुरुष मतदाता हैं, 45,14,555 महिलाएं और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 306 है। इसके अलावा इसमें पहली बार मतदान करने वाले 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 1,37,773 है। 20 से 29 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 20,86,853 है और 100 साल से ऊपर मतदाताओं की संख्या 2379 है। इन पांचों लोकसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक 1983031 मतदाता भागलपुर में हैं। जबकि सबसे कम 1829994 मतदाता किशनगंज में हैं।
जानकारी के अनुसार, सभी पांच सीटों के लिए कुल 5436 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से 4878 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में हैं जबकि शहरी क्षेत्र में 558 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अगर सभी क्षेत्रों की बात करें तो किशनगंज में 1007, कटिहार में 1025, पूर्णिया में 983, भागलपुर में 1072 और बांका में 1349 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।