Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण का मतदान संपन्न, जानें किस राज्य में कितनी हुई वोटिंग

0
117
Lok Sabha Elections 2024: Third phase of voting completed in Bihar, know how much voting took place in which state
Lok Sabha Elections 2024: Third phase of voting completed in Bihar, know how much voting took place in which state

पटना। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर आज यानी मंगलवार (7 मई) को तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। बता दें कि आज इस तीसरे चरण में दस राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 93 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान कार्यक्रम हुआ। ऐसे में मतदान मंगलवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे खत्म हुआ। अब इसके नतीजे 4 जून को घोषित होंगे।

बता दें कि तीसरे चरण के मतदान में जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीटों पर भी मतदान होना था। लेकिन कई कनेक्टिविटी मुद्दों की वजह से भारत चुनाव आयोग द्वारा इसे 25 मई तक पुनर्निर्धारित कर दिया गया है। वहीं इन दस राज्यों में छत्तीसगढ़, कर्नाटक, असम, गुजरात और गोवा में अंतिम चरण का चुनाव है।

तीसरे चरण में इन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है। लोकसभा चुनाव के शाम पांच बजे तक वोटिंग प्रतिशत 60.19 रहा है। जिसमें-

असम – 74.86 प्रतिशत
बिहार – 56.01 प्रतिशत
छत्तीसगढ़ – 66.87 प्रतिशत
दादर और नगर हवेली तथा दमन और दीव – 65.23 प्रतिशत
गोवा – 72.52 प्रतिशत
गुजरात – 55.22 प्रतिशत
कर्नाटक – 66.05 प्रतिशत
मध्य प्रदेश – 62.28 प्रतिशत
महाराष्ट्र – 53.40 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश – 55.13 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल में 73.93 प्रतिशत

चार जून को होगी मतगणना

गौरतलब है कि देश भर में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) सात चरणों में हो रहे हैं। इसमें पहला चरण 19 अप्रैल और दूसरा चरण 26 अप्रैल को और तीसरा चरण आज 7 मई को संपन्न हो चुका है। जबकि चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण का 20 मई, छठवां चरण का 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा। जिसकाे बाद 4 जून को मतगणना कराई जाएगी। चुनाव आयोग की मानें तो पहले चरण में 66.14 प्रतिशन, जबकि दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ था।