पटना: बिहार में चौथे फेज के लिए आज सोमवार को पांच लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. (Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4) ऐसे में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक पांचों सीटों पर 10.18 फीसद मतदान हुए हैं. दरभंगा में 11.61 फीसद, बेगूसराय में 8.85, उजियारपुर में 9.31, समस्तीपुर में 11.11 और मुंगेर […]
पटना: बिहार में चौथे फेज के लिए आज सोमवार को पांच लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. (Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4) ऐसे में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक पांचों सीटों पर 10.18 फीसद मतदान हुए हैं. दरभंगा में 11.61 फीसद, बेगूसराय में 8.85, उजियारपुर में 9.31, समस्तीपुर में 11.11 और मुंगेर में 10.26 फीसदी वोटिंग हुई है.
आज हो रहे पांच सीटों पर मतदान को लेकर पटना मुख्य निर्वाचन कार्यालय से सख्त नजर रखी जा रही है. कुल 9447 पोलिंग बूथों में 4810 बूथ संवेदनशील क्षेत्र में आता हैं. ऐसे में सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखे जा रहे हैं. वहीं पटना कंट्रोल रूम से सभी बूथों की निगरानी की जा रही है.
बिहार में आमचुनाव के चौथे फेज में आज सोमवार (13 मई) को पांच लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इसमें बेगूसराय, दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर (सु.) और मुंगेर लोकसभा सीटों से घोषित उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज EVM में कैप्चर हो रहा है. इस फेज में 95.83 लाख से अधिक वोटर्स अपने मत का प्रयोग करेंगे.