Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Lok Sabha Elections 2024: BJP से पवन सिंह को मिला टिकट, सामने आया पत्नी का रिएक्शन, बोली…

Lok Sabha Elections 2024: BJP से पवन सिंह को मिला टिकट, सामने आया पत्नी का रिएक्शन, बोली…

पटना। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आसनसोल से पवन सिंह को टिकट दिया है. शनिवार यानी 2 मार्च को बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, जिसमें पार्टी ने पवन सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. पत्नी […]

Advertisement
Pawan Singh got ticket from BJP, wife's reaction came out
  • March 3, 2024 9:03 am IST, Updated 1 year ago

पटना। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आसनसोल से पवन सिंह को टिकट दिया है. शनिवार यानी 2 मार्च को बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, जिसमें पार्टी ने पवन सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.

पत्नी ज्योति ने दी ये प्रतिक्रिया

पवन सिंह को टिकट मिलने से भोजपुरी जगत और फैंस के बीच खुशी दिख रही है तो वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी बेहद अधिक खुश नजर आ रही हैं. पवन सिंह को बीजेपी से लोकसभा में टिकट मिलने पर ज्योति सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

‘जलने वाले जलते रहें आप ऐसे ही आगे बढ़ते रहिए’- ज्योति सिंह

शनिवार को पत्नी ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट “X ” पर पवन सिंह की एक फोटो पोस्ट करते हुए खूब बधाई दी है. इस दौरान ज्योति सिंह ने लिखा, “बहुत-बहुत बधाई आपको. जलने वाले जलते रहें, आप ऐसे ही आगे बढ़ते रहिए.” बता दें कि कुछ महीनों से इनदोनो के रिश्ते खूब चर्चा में रहा, लेकिन सबसे बड़ी बात है कि इस दौरान भी ज्योति सिंह ने अपने पति पवन सिंह के लिए इस पोस्ट को खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है.

दोनों के रिश्ते को लेकर हुई थी चर्चा

बता दें कि कुछ महीनों पहले ही यह जानकारी मिली थी कि पवन सिंह और ज्योति सिंह अब बहुत जल्द घर में एक साथ रहेंगे. वहीं दोनों के बीच तलाक का केस चल रहा है. कहा जा रहा है कि दोनों के बीच समझौता हो गया है और दोनों साथ रहेंगे. इस पर पवन सिंह के मैनेजर दीपक सिंह ने तमाम मीडिया को बताया था कि वे लोग चाहते हैं कि दोनों एक हो जाएं. हालांकि दोनों कपल के रिश्ते में अब सुधार होते दिख रहा है.


Advertisement