पटना। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के मद्देनजर आज बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। ये पांच लोकसभा सीटें झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया हैं। यहां आज मंगलवार 7 मई को सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। जिसमें 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। […]
पटना। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के मद्देनजर आज बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। ये पांच लोकसभा सीटें झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया हैं। यहां आज मंगलवार 7 मई को सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। जिसमें 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। बता दें कि बिहार में दोपहर 3 बजे तक 46.69 प्रतिशत मतदान हुआ है।
बिहार में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के तीसरे चरण में सुबह सात बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक 46.69 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें सबसे ज्यादा वोटिंग अररिया सीट पर 48.98 प्रतिशत हुई है।
सुपौल सीट पर 48.36 प्रतिशत मतदान
अररिया सीट पर 48.98 प्रतिशत मतदान
झंझारपुर सीट पर 42.94 प्रतिशत मतदान
खगड़िया सीट पर 46. 65 प्रतिशत मतदान
मधेपुरा सीट पर 46.59 प्रतिशत मतदान
जानकारी के अनुसार, बिहार के मधुबनी में ईवीएम जमा करने को लेकर शहर में आपातकाल वाहन को छोड़कर ऑटो सहित सभी बड़े वाहन का प्रवेश मंगलवार (7 मई) शाम पांच बजे से रात के दो बजे तक वर्जित रहेंगे। इस बात की सूचना यातायात इंस्पेक्टर नीलमनी रंजन ने दी है।
बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग में कुल 98 लाख 60 हजार 357 वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है। 9060357 मतदाताओं में 51 लाख 29473 पुरुष और 4730602 महिला मतदाता हैं। सभी पांच लोकसभा सीटों पर 322 ट्रांसजेंडर हैं। इसके अलावा निर्वाचन विभाग की ओर से तीसरे चरण के लिए 9848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।