Lok Sabha Election Results: बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर कौन-कहां से आगे? जानें क्या कहता है रुझान

0
98
Lok Sabha Election Results: Who is ahead in 40 Lok Sabha seats of Bihar? Know what the trend says
Lok Sabha Election Results: Who is ahead in 40 Lok Sabha seats of Bihar? Know what the trend says

पटना। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election Results) के परिणाम को लेकर काउंटिंग चल रही है। ऐसे में पूरे देश की नजरें बिहार पर हैं। अब थोड़ी ही देर बाद फाइनल रिजल्ट सबके सामने आने वाला है। लेकिन फाइनल रिजल्ट से पहले बिहार की 40 लोकसभा सीटों समेत देशभर की अन्य सीटों पर रुझान आने शुरू हो चुके हैं। शुरुआती रुझानों के दौरान चिराग पसावन की पार्टी LJPR पांचों सीटों पर लीड लेती दिखाई दे रही है।

वहीं हाजीपुर लोकसभा सीट (Lok Sabha Election Results) से चिराग पासवान करीब 20000 वोटों से बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। वहीं शांभवी चौधरी भी करीब 29000 से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं। वहीं महेश्वर हजारी के बेटे सनी हजारी पीछे चल रहे हैं। जबकि गया में जीतन राम मांझी 29000 वोटों से आगे चल रहे हैं।

देखिए बिहार की 40 लोकसभा सीटों का रुझान

औरंगाबाद से अभय कुमार सिन्हा (RJD) आगे
गया से जीतन राम मांझी (भाजपा) आगे
नवादा से विवेक ठाकुर ( बीजेपी ) आगे
जमुई से अरुण भारती (LJPR) आगे
किशनगंज से मुजाहिद आलम (JDU) आगे
कटिहार से दुलाल चंद गोस्वामी (JDU) आगे
पूर्णिया से संतोष कुशवाहा (JDU) आगे
भागलपुर से अजय मंडल (JDU) आगे
बांका से गिरिधारी यादव (JDU) आगे
झंझारपुर से रामप्रीत मंडल (JDU) आगे
सुपौल से दिलेश्वर कमेत(जेडीयू) आगे
अररिया से प्रदीप कुमार सिंह (भाजपा) आगे
मधेपुरा से दिनेश चन्द्र यादव (JDU) आगे
खगड़िया से राजेश वर्मा ( LJP) आगे
दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर (भाजपा) आगे
उजियारपुर से आलोक कुमार मेहता (RJD) आगे
समस्तीपुर से शांभवी (JDU) आगे
बेगूसराय से अवधेश कुमार रॉय (सीपीआई ) आगे
मुंगेर से ललन सिंह ( JDU) आगे
सीतामढ़ी से अर्जुन राय (RJD) आगे
मधुबनी से अशोक कुमार यादव (भाजपा) आगे
मुजफ्फरपुर से राज भूषण चौधरी (BJP)आगे
सारण से राजीव प्रताप रुड़ी (BJP) आगे
हाजीपुर से चिराग पासवान ( LJP) आगे
वाल्मीकिनगर से सुनील कुमार ( JDU) आगे
पश्चिमी चंपारण से संजय जयसवाल (भाजपा)
पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह ( बीजेपी ) आगे
शिवहर से लवली आनंद (JDU) आगे
वैशाली से वीणा देवी (LJP) आगे
गोपालगंज से आलोक कुमार सुमन (JDU) आगे
सीवान से विजय लक्ष्मी देवी (JDU) आगे
महाराजगंज से जनार्दन सिगरीवाल (भाजपा) आगे
नालंदा से कौशलेन्द्र कुमार (JDU) आगे
पटना साहिब से रवि शंकर प्रसाद (भाजपा) आगे
पाटलिपुत्र से मीसा भारती (RJD) आगे
आरा से सुदामा प्रसाद (CPI – ML) आगे
बक्सर से मिथिलेश तिवारी ( बीजेपी)आगे
सासाराम से मनोज कुमार (कॉंग्रेस) आगे
काराकाट से राजा राम सिंह (सीपीआई – ML) आगे
जहानाबाद से सुरेन्द्र यादव ( RJD) आगे

बता दें कि बिहार लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए 35 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। यहां पर कुल 72, 723 ईवीएम मशीनों से मतगणना की जा रही है। जिसमें इसमें उपेंद्र कुशवाहा, ललन सिंह, राजीव प्रताप रूडी, गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, पवन सिंह, पप्पू यादव, रामकृपाल यादव, मीसा भारती, संजय जासवाल, राधा मोहन सिंह जैसे दिग्गजों की जीत हार का फैसला बस कुछ ही देर में होने वाला है।