Lok Sabha Election: आज बिहार में पीएम मोदी का रोड शो, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पटना। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के बीच आज रविवार (12 मई) को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में एक रोड शो करेंगे। वहीं अगले दिन सोमवार (13 मई) को वो राज्य में ही अन्य जगहों पर तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने बताया […]

Advertisement
Lok Sabha Election: आज बिहार में पीएम मोदी का रोड शो, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Nidhi Kushwaha

  • May 12, 2024 7:15 am IST, Updated 6 months ago

पटना। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के बीच आज रविवार (12 मई) को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में एक रोड शो करेंगे। वहीं अगले दिन सोमवार (13 मई) को वो राज्य में ही अन्य जगहों पर तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने बताया कि राजधानी पटना में रोड शो को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान किसी भी इलाके में ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और रोड शो मार्ग पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

इमारतों की छतों पर तैनात रहेंगे सुरक्षा बल

जानकारी के अनुसार, रोड शो राज्य में स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित आयकर कार्यालय चौराहे से शुरू होगा और फ्रेजर रोड, प्रदर्शनी रोड, कदम कुआं और साहित्य सम्मेलन जैसे इलाकों से होते हुए गांधी मैदान के आपपास उद्योग भवन में समाप्त होगा।

वहीं रोड शो के लिए निर्धारित मार्ग पर सड़क के दोनों किनारों पर अवरोधक लगाए गए हैं और इस दौरान व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहने की संभावना भी है। एसएसपी राजीव मिश्रा के अनुसार, रोड शो के दौरान कड़ी निगरानी रखने के लिए कई इमारतों की छतों पर बल तैनात किए जाएंगे। लोगों से ‘द मोदी शो’ में आने का आग्रह करने वाले पोस्टर और ‘बिलबोर्ड’ विभिन्न स्थानों पर लगे हैं।

डिप्टी सीएम ने लिया जायजा

इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्थानीय भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने बताया कि शहर के लोग प्रधानमंत्री के प्रति अपने अपार स्नेह के लिए जाने जाते हैं। पार्टी का उनसे अनुरोध है कि अपने घरों को फूलों से सजाकर बिहार में रोड शो करने वाले पहले प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करें। बता दें कि रविशंकर प्रसाद पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। रोड शो की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वो शनिवार देर शाम बिहार के डिप्टी सीएम और भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित अन्य लोगों के साथ पहुंचे।

पीएम राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे

बता दें कि रोड शो के पश्चात पीएम मोदी राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। जिसके बाद अगले दिन सोमवार को पुराने शहर क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध सिख मंदिर तख्त हरमंदिर में उनका कार्यक्रम निर्धारित है। इस स्थान पर गुरु गोविंद सिंह का जन्म हुआ था और यहां उन्होंने अपना बचपन बिताया था। इसके बाद वह प्रचार अभियान के तहत हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में चुनावी रैलियों (Lok Sabha Election) को संबोधित करेंगे। जानकारी दे दें कि हाजीपुर से भाजपा के सहयोगी चिराग पासवान चुनावी मैदान में हैं।

Advertisement