Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Lok Sabha Election: चौथे चरण की वोटिंग संपन्न, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा हुआ मतदान

Lok Sabha Election: चौथे चरण की वोटिंग संपन्न, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा हुआ मतदान

पटना। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के मद्देनजर आज देश में चौथे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। ऐसे में दस राज्यों पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में हुए चौथे चरण के चुनाव में कुल 63.01 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसमें सबसे अधिक […]

Advertisement
Lok Sabha Election: Fourth phase of voting completed, highest turnout in West Bengal
  • May 13, 2024 5:54 pm IST, Updated 11 months ago

पटना। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के मद्देनजर आज देश में चौथे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। ऐसे में दस राज्यों पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में हुए चौथे चरण के चुनाव में कुल 63.01 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसमें सबसे अधिक मतदान पश्चिम बंगाल में 76.02 फीसदी मतदान हुआ, जबकि सबसे कम मतदान जम्मू-कश्मीर में महज 36.88 प्रतिशत दर्ज किया गया।

पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक वोटिंग

बता दें कि निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिकआज यानी सोमवार (13 मई) को चौथे चरण के मतदान के दौरान 63.01 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। आइए जानते हैं किस राज्य में कितने प्रतिशत वोटिंग हुई-

पश्चिम बंगाल में 76.02 प्रतिशत मतदान
आंध्र प्रदेश में 68.20 प्रतिशत मतदान
बिहार में 55.92 प्रतिशत मतदान
जम्मू-कश्मीर में36.88 प्रतिशत मतदान
झारखंड में 64.30 प्रतिशत मतदान
मध्य प्रदेश में 69.11 प्रतिशत मतदान
महाराष्ट्र में 52.93 प्रतिशत मतदान
ओडिशा में 64.23 प्रतिशत मतदान
तेलंगाना में 61.56 प्रतिशत मतदान
उत्तर प्रदेश में 58.02 प्रतिशत मतदान

4 जून को मतगणना

गौरतलब है कि चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान (Lok Sabha Election) संपन्न हुआ। साथ ही आज मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव समाप्त हो चुका है। अब तक कुल 379 सीटों पर मतदान हो चुका है, जबकि पांचवें चरण में 49 सीटों पर, छठे चरण में 58 सीटों पर और सातवें चरण में 57 सीटों पर मतदान होना है। अब पांचवें चरण का मतदान 20 मई, छठवें चरण का मतदान 25 मई और सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को कराया जाएगा। जिसके बाद 4 जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे।


Advertisement