Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Lok Sabha Election 2024: पाटलिपुत्र में पीएम मोदी की चुनाव हुंकार, बोले मेरी तीन बातें याद कर लें…

Lok Sabha Election 2024: पाटलिपुत्र में पीएम मोदी की चुनाव हुंकार, बोले मेरी तीन बातें याद कर लें…

पटना। आज बिहार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के तहत छठवें चरण का मतदान जारी है। ऐसे में जहां एकतरफ प्रदेश में वोटिंग कराई जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के बिक्रम में जनसभा को संबोधित किया। बता दें कि पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के बिक्रम प्रखंड […]

Advertisement
Lok Sabha Election 2024: PM Modi's election slogan in Patliputra, said, remember my three things…
  • May 25, 2024 8:40 am IST, Updated 11 months ago

पटना। आज बिहार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के तहत छठवें चरण का मतदान जारी है। ऐसे में जहां एकतरफ प्रदेश में वोटिंग कराई जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के बिक्रम में जनसभा को संबोधित किया। बता दें कि पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के बिक्रम प्रखंड स्थित कृषि भवन में एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव के पक्ष में जनसभा को पीएम मोदी ने संबोधित किया। मंच पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम ने राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

आप लोग मनेर के लड्डू खा कर आए हैं- पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि ये धरती स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र की विरासत है। जिसके बाद लोगों ने पीएम मोदी के लिए मजकर नारे लगाए। इस पर पीएम ने कहा, ऐसा लग रहा है कि आपलोग मनेर के लड्डू खाकर आए हो। मनेर का लड्डू मशहूर तो है लेकिन लग रहा इसकी ताकत भी काफी अधिक है। साथ ही पीएम ने 4 जून के लिए लड्डू तैयार रखने की बात कही।

विपक्ष को जमकर बरसे

उन्होंने कहा कि एकतरफ 24 घंटे झूठ बोलने वाल इंडी गठबंधन है तो एक तरफ आपके लिए मोदी है जो 24 घंटे सातों दिन देश की सुरक्षा बढ़ाने में और देश को आत्मनिर्भर बनाने में जुटा है। पीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन के पास काम नहीं है। देशवासियों ने उनकी छुट्टी कर दी है। कोई जेल में विश्राम करते हैं तो कोई बाहर रहते हैं। इसलिए ये सिर्फ मोदी को गालियां देने में जुटा है।

इस दौरान पीएम मोदी ने राजद पर हमलावर होते हुए कहा, यहां ऐसा लालटेनिया है जो सिर्फ एक ही घर में रौशनी करता है। इतिहास देख लिजिए, इस लालटेनियों ने बिहार में अंधेरा ही अंधेरा फैलाया। दूसरे के बेटे-बेटियों को पूछते नहीं, अपना काम बनता, भांड में जाए…। पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव सिर्फ एमपी चुनने का नहीं बल्कि देश का पीएम चुनने का है

मेरी तीन बात आपलोग याद कर लें- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरी तीन बात आपलोग याद कर लें। ये लोग घोर साम्प्रदायिक हैं। ये लोग घोर जातिवादी हैं। ये लोग घोर परिवारवादी हैं। सबसे पहले ये अपने परिवार का ही सोचते हैं। ये लोग बिहार का भला कर सकते हैं क्या?

ये मोदी की गारंटी है- प्रधानमंत्री

इसके साथ ही पीएम ने सभा में लोगों से कहा कि क्या आप मेरा एक काम करेंगे? इन दिनों अगर आप गांव में जाते हैं और लोगों से मिलते हैं, कहीं पर आपके नजर में कोई झुग्गी-झोपड़ी या मिट्टी के मकान में रहता है तो उसका नाम पता लिखकर दे दिजिए। उसे कह देना जब मोदी की सरकार (Lok Sabha Election 2024) फिर बनेगी तो तुम्हारा घर भी बनेगा। उसे कह देना कि ये मोदी की गारंटी है। 3 करोड़ नए घर बनाउंगा। लेकिन एक भी परिवार को कच्चे घर में नहीं रहने दूंगा।


Advertisement