पटना। बिहार में चौथे चरण के लिए पांच सीटों पर वोटिंग (Lok Sabha Chunav 2024) जारी है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चौथे चरण में पांच सीटों दरभंगा, बेगूसराय ,मुंगेर, उजियारपुर और समस्तीपुर में वोटिंग सुबह 7 बजे से ही हो रही है। ऐसे में आज बिहार में सुबह 9 बजे तक 10.18 फीसद, सुबह 11 […]
पटना। बिहार में चौथे चरण के लिए पांच सीटों पर वोटिंग (Lok Sabha Chunav 2024) जारी है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चौथे चरण में पांच सीटों दरभंगा, बेगूसराय ,मुंगेर, उजियारपुर और समस्तीपुर में वोटिंग सुबह 7 बजे से ही हो रही है। ऐसे में आज बिहार में सुबह 9 बजे तक 10.18 फीसद, सुबह 11 बजे तक 22.54 फीसदी, 1 बजे तक 34.44 फीसदी और 3 बजे तक 45.23 प्रतिशत वोटिंग हुई।
दरभंगा लोकसभा सीट पर 54.28 प्रतिशत मतदान
उजियारपुर लोकसभा सीट पर 54.93 प्रतिशत मतदान
समस्तीपुर लोकसभा सीट पर 56.36 प्रतिशत मतदान
बेगूसराय लोकसभा सीट पर 54.08 प्रतिशत मतदान
मुंगेर लोकसभा सीट पर 51.44 प्रतिशत मतदान
दोपहर 3 बजे तक 45.23 फीसदी मतदान (Lok Sabha Chunav 2024) हुआ। जिसमें दरभंगा में 47.61 प्रतिशत, उजियारपुर में 46.00 प्रतिशत, समस्तीपुर में 47.24 प्रतिशत, बेगूसराय में 42.57 प्रतिशत और मुंगेर में 43.54 प्रतिशत मतदान हुआ.
दोपहर 1 बजे तक 34.44 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक वोटिंग समस्तीपुर में 36.28 फीसदी हुई है। बेगूसराय में सबसे कम 33.02 फीसदी, मुंगेर में 35.09 फीसदी, उजियारपुर में 34.90 फीसदी वोटिंग, दरभंगा में 33.13 फीसदी वोटिंग हुई है।
सुबह 11 बजे तक 22.54 फीसदी मतदान (Lok Sabha Chunav 2024) हुआ है। दरभंगा में 22.73 प्रतिशत वोटिंग हुई है जबकि उजियारपुर में 22.79, बेगूसराय में 20.893, समस्तीपुर में 23.69 और मुंगेर में 22.85 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे अधिक अब तक समस्तीपुर में वोटिंग हुई है।
ऐसे में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक पांचों सीटों पर 10.18 फीसद मतदान हुए हैं. दरभंगा में 11.61 फीसद, बेगूसराय में 8.85, उजियारपुर में 9.31, समस्तीपुर में 11.11 और मुंगेर में 10.26 फीसदी वोटिंग हुई है.
बिहार में आमचुनाव के चौथे फेज में आज सोमवार (13 मई) को पांच लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इसमें बेगूसराय, दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर (सु.) और मुंगेर लोकसभा सीटों से घोषित उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज EVM में कैप्चर हो रहा है. इस फेज में 95.83 लाख से अधिक वोटर्स अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं।