Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Lok Sabha Chunav 2024 : बिहार में 3 बजे तक 45.23 फीसदी मतदान, युवा मतदाताओं में दिख रहा उत्साह

Lok Sabha Chunav 2024 : बिहार में 3 बजे तक 45.23 फीसदी मतदान, युवा मतदाताओं में दिख रहा उत्साह

पटना: बिहार में चौथे चरण के लिए आज सोमवार को पांच सीटों पर वोटिंग हो रही है. (Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4) ऐसे में दोपहर 3 बजे तक 45.23 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक वोटिंग दरभंगा में 47.61 फीसदी हुई है। बेगूसराय में सबसे कम 42.57 फीसदी, मुंगेर में 43.55 फीसदी, उजियारपुर में […]

Advertisement
बिहार में 3 बजे तक 45.23 फीसदी मतदान
  • May 13, 2024 10:29 am IST, Updated 11 months ago

पटना: बिहार में चौथे चरण के लिए आज सोमवार को पांच सीटों पर वोटिंग हो रही है. (Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4) ऐसे में दोपहर 3 बजे तक 45.23 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक वोटिंग दरभंगा में 47.61 फीसदी हुई है। बेगूसराय में सबसे कम 42.57 फीसदी, मुंगेर में 43.55 फीसदी, उजियारपुर में 46.00 फीसदी वोटिंग, दरभंगा में 47.61 फीसदी वोटिंग हुई है।

समस्तीपुर में 3 बजे तक कितनी वोटिंग ?

समस्तीपुर (अ.जा.) लोकसभा सीट पर 3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

139-रोसड़ा (अ.जा.) : 47.28%
131-कल्याणपुर : 45.19%
132-वारिसनगर। : 42.13%
133-समस्तीपुर(अ.जा.): 45.53%

वहीं, समस्तीपुर (सु.) लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत दरभंगा जिले के दो विधानसभा :-

84-हायाघाट। : 46.35%
78-कुशेश्वरस्थान(अ.जा.) : 47.5%

1 बजे तक 34.44 फीसदी मतदान

दोपहर 1 बजे तक 34.44 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक वोटिंग समस्तीपुर में 36.28 फीसदी हुई है। बेगूसराय में सबसे कम 33.02 फीसदी, मुंगेर में 35.09 फीसदी, उजियारपुर में 34.90 फीसदी वोटिंग, दरभंगा में 33.13 फीसदी वोटिंग हुई है।

11 बजे तक 22.54 फीसदी मतदान

सुबह 11 बजे तक 22.54 फीसदी मतदान हुआ है। दरभंगा में 22.73 प्रतिशत वोटिंग हुई है जबकि उजियारपुर में 22.79, बेगूसराय में 20.893, समस्तीपुर में 23.69 और मुंगेर में 22.85 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे अधिक अब तक समस्तीपुर में वोटिंग हुई है।

9 बजे तक 10.18 फीसद मतदान

ऐसे में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक पांचों सीटों पर 10.18 फीसद मतदान हुए हैं. दरभंगा में 11.61 फीसद, बेगूसराय में 8.85, उजियारपुर में 9.31, समस्तीपुर में 11.11 और मुंगेर में 10.26 फीसदी वोटिंग हुई है.

इन सीटों पर वोटिंग जारी

बिहार में आमचुनाव के चौथे फेज में आज सोमवार (13 मई) को पांच लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इसमें बेगूसराय, दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर (सु.) और मुंगेर लोकसभा सीटों से घोषित उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज EVM में कैप्चर हो रहा है. इस फेज में 95.83 लाख से अधिक वोटर्स अपने मत का प्रयोग करेंगे.

डिप्टी सीएम ने डाला वोट

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने लोकसभा के चौथे फेज के मतदान में लखीसराय के एक पोलिंग बूथ पर अपने मत का प्रयोग किया है. इस दौरान उन्होंने जनता से वोट डालने की अपील भी की है।


Advertisement